झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक की प्रत्याशी ममता भुइयां ने किया नामांकन, प्रक्रिया में लगे ढाई घंटे - Mamta Bhuyan files nomination

Mamta Bhuyan files nomination. पलामू लोकसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक की ममता भुइंया ने अपना नामांकन कर दिया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस, राजद और झामुमो के नेता साथ रहे.

Mamta Bhuyan Palamu Lok Sabha seat
Mamta Bhuyan Palamu Lok Sabha seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 5:12 PM IST

मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बयान

पलामू:इंडिया ब्लॉक की प्रत्याशी ममता भुइयां ने पलामू समाहरणालय में अपना नामांकन किया. उन्होंने समाहरणालय में 12.37 बजे प्रवेश किया और 3.10 बजे वहीं से बाहर निकली थी. उन्हें नामांकन करने में करीब ढाई घंटे का वक्त लगा. नामांकन में देर होने के सवाल पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया में देरी होती है. नामांकन पत्र में गड़बड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उनके वकील उनके साथ में थे. नामांकन के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

चतरा कोई प्रयोगशाला नहीं है- मंत्री सत्यानंद भोक्ता

नामांकन के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 10 वर्षों तक सांसद का कार्यकाल रहा है, लेकिन सांसद ने ऐसा कुछ कार्य नहीं किया है. झूठा शासन और झूठे राशन की सरकार है, गांव के गरीब आज भी परेशान हैं. इसके अलावा उन्होंने चतरा लोकसभा सीट के बारे में कहा कि वहां से महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी हैं. राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद का पर टिकट काटा गया है, लोग समझ रहे हैं कि चतरा प्रयोगशाला है.

हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में आयोजित हुई सभा, कई नेताओं ने किया संबोधित

नामांकन को लेकर इंडिया ब्लॉक का जनसभा पलामू के मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में आयोजित हुआ. इस जनसभा में कांग्रेस, राजद, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आप पार्टी के नेता शामिल हुए. जनसभा को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिहार के विधायक बीरेंद्र सिंह, गौतम सागर राणा, कांग्रेस नेता अनंत प्रताप देव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा समेत कई टॉप नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा- तीसरी महाशक्ति बन रहा है भारत - lok sabha election 2024

पलामू लोकसभा सीट पर कितनी रही महिलाओं की भागीदारी, कौन थी पहली सांसद, कमला कुमारी 4 बार रहीं एमपी, जानिए पूरा इतिहास - Female on Palamu Lok Sabha seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details