फतेहपुर:हथगांव थाना क्षेत्र के हथगांव कस्बे में मौजूद जयचंदी किले में झंडारोहण करने से पुलिस-प्रशासन द्वारा रोकने पर हिंदू संगठन आग बबूला हो गए. इसके बाद हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता हथगांव थाना का घेराव करते हुए हल्ला बोल दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला बढ़ता देख जिले के आलाधिकारियों के साथ-साथ पीएसी मौके पर पहुंच गई. किसी तरीके से प्रशासन ने मैन मनौव्वल के साथ हालात पर काबू पाया. हिंदूवादी नेता धर्मेंद्र सिंह ने उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सीएम योगी तक देशभक्ति की अलख जगा रहे हैं. जिसको देखते हुए वह भी जयचंदी किले पर तिरंगा फहराना चाह रहे थे. इसके बावजूद प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. बजरंग दल जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग यहां नमाज पढ़ते हैं. जब हिंदू समाज के लोग झंडा फहराने जाते हैं तो रोका जाता है. एडीएम अविनाश पांडे ने बताया कि जयचंदी मस्जिद और किला दोनों नाम अभिलेखों में दर्ज है. ऐसे में जयचंदी किला में तिरंगा फहराने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आए थे. इसलिए प्रशासन ने झंडा फहराने से रोका गया है. विरोध कर रहे लोगों को शांत करा दिया गया है. 20 दिनों के अंदर अभिलेखों की जांच रिपोर्ट तलब की गई है, यथा स्थिति बनाए रखने की भी आदेश दिए गए हैं. भारतीय पुरातत्व विभाग के पास यह इमारत संरक्षित है. जिसको देखते हुए भारतीय पुरातत्व विभाग से भी इससे संबंधित अभिलेख मांगे जाएंगे.
जयचंदी किले पर तिरंगा फहराने से रोकने पर भड़के हिंदूवादी, थाने का किया घेराव, फर्रुखाबाद स्कूल में समय से पहले किया ध्वजारोहण - Independence Day 2024 Celebrations - INDEPENDENCE DAY 2024 CELEBRATIONS
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 15, 2024, 6:27 AM IST
|Updated : Aug 15, 2024, 5:57 PM IST
लखनऊ: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस 2024 धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्सव सा माहौल है. आजादी के महोत्सव के लिए उत्तर प्रदेश में खास तैयारियां की गई हैं. योगी सरकार ने प्रदेश के हर जिले में अपने मंत्री तैनात किए हैं. सरकार के मंत्रियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं प्रदेश में कहां-कहां क्या-क्या हो रहा है...
LIVE FEED
हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
सरकारी स्कूल में जल्दी झंडारोहरण कर शिक्षक चले गए घर, गेट के बाहर खड़े रहे बच्चे
फर्रुखाबादः जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों ने सुबह जल्द ही झंडारोहण कर घर चले गए. वहीं, स्कूल के बच्चे पहुंचे स्कूल पहुंचे तो गेट बंद मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिस को बुला लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीएसए गौतम प्रसाद ने वायरल वीडियो का संज्ञान ने लिया है. उन्होंने बताया मेरापुर थाना के ग्राम संकिसा बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय का वीडियो बताया जा रहा है. स्कूल के अध्यापकों को गांव के प्रधान,सदस्य व वरिष्ठ नागरिक को स्कूल में बुलवाना चाहिए. इसके बाद स्कूल में झंडारोहण के कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए. ग्रामीण बता रहे हैं कि झंडारोहण 9:00 बजे तक किया. इसके बाद अध्यापक चले गए. विद्यालय के बच्चे गेट के बाहर खड़े हुए नजर आए. बीएसए ने बताया कि मामले की जांच बीईओ मोहम्मदाबाद को दी गई है. अगर विद्यालय में इस तरीके की घटना हुई है तो जांच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.
मेरठ में पहलवानों ने शहीदों को याद कर अखाड़े में किया दंगल, महिला खिलाड़ियों ने भी दिखाया जोश
मेरठ :मेरठ के पहलवानों ने नूर बख्शा अखाड़े में उतर कर शहीदों की याद में दंगल का आयोजन किया गया. इसमें महिला खिलाड़ियों ने भी दांव पेच दिखाए. मेरठ के बागपत गेट शिव चौक स्थित अखाड़ा नूर बक्श व्यायामशाला में 15 अगस्त के मौके पर अखाड़ा सजाया जाता है. अखाड़े में मौजूद पहलवानों ओर उनके कोच ने ध्वजारोहण किया, उसके बाद दंगल की शुरुआत की गई.
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल फहराया तिरंगा, बोले- संविधान के चलते वोट की है कीमत
मिर्जापुर:कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ऐतिहासिक चुनार किले पर तिरंगा फहराया. इस दौरान कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर के संविधान के चलते भारत के हर नागरिक को लोकतांत्रिक जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है, उनके वोट की कीमत इतनी है कि अच्छे-अच्छे लोग उखड़ जाते हैं मगर संविधान जिंदा रहता है. वही विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास हो रहा है. कुछ साल पहले सड़क बनती नहीं थी. अगर बनती थी तो तीसरे दिन उखड़ जाती थी.
आजादी के जश्न पर दुल्हन सी सजी कानपुर की धरा, हर घर फहराया तिरंगा
कानपुर:स्कूल और सरकारी कार्यालय में झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का पर्व काफी धूमधाम और खुशी के साथ मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन, कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर मेडिकल कॉलेज, कानपुर विकास प्राधिकरण, पुलिस कमिश्नर कार्यालय समेत तमाम इमारतें रोशनी से झिलमिला उठीं. चारों तरफ जगमगाती रोशनी लोगों को एक ओर जहां अपनी ओर आकर्षित कर रही थी, वही दूसरी ओर युवा इन परिसरों की फोटो अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर रहे थे. गुरुवार को दिनभर शहर से लेकर गांव तक कई अलग-अलग जगहों पर तिरंगा यात्राएं निकाली गईं.
वीर सपूतों के प्राणों की आहूति से मिली आज़ादी को कायम रखना हमारा दायित्वः मंत्री नितिन अग्रवाल
हरदोईःस्वतंत्रता दिवस पर आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने गांधी भवन परिसर में ध्वजा रोहण के साथ महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया. इस मौके पर मंत्री नेवीर जवानों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माला पहनाकर, प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. मंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री नितिन ने कहा कि दो सौ वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद वीर सपूतो ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलायी थी. हम सभी लोगों को उन वीर जवानों की कुर्बानी को याद रखते हुए देश की आजादी बनाये रखना है. आज भी हमारे वीर जवान देश एवं देशवासियों की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर रात-दिन चौकस रहकर हमारी रक्षा करते हैं.
वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तिरंगा यात्रा में लिया भाग, आम जनमानस भी हुआ शामिल
वाराणसी : बनारस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया. इसमें तमाम सरकारी विभागों के कर्मचारी, स्थानीय प्रतिनिधि और आम जनमानस भी शामिल हुआ. इस दौरान देशभक्ति नारे गूंजते रहे.
संतों ने अयोध्या में निकाली तिरंगा यात्रा, कहा-आजादी तो मिली लेकिन अभी तक मनुष्यता नहीं मिली
अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में भी आजादी जश्न धूमधाम से मनाया गया. सरकारी कार्यालय, स्कूलों व अन्य संस्थानों के राम मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा को फहराया गया. इसके साथ ही साधु-संतों रामनगरी में तिरंगा यात्रा भी निकाली.अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी से साधु संतों की टोली ने तिरंगा यात्रा निकालकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. संतों ने कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने और देश में स्वतंत्रता के बाद अब मनुष्यता कायम रखने का प्रयास करते हुए विधर्मियों को समाप्त कर राष्ट्रवादी विचारधारा को जागृत करेंगे. हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की जंजीरों से स्वतंत्र हुआ था. आज इसी उपलक्ष्य में अयोध्या के सभी संत गृहस्थ व्यापारी सभी एकजुट होकर तिरंगा यात्रा निकले हैं. उन्होंने कहा कि भारत की जो परिकल्पना है, हिंदुस्तान विश्व गुरु के रूप में आगे बढ़ेगा. यहां के विकास, यहां के जन्म सामान्य लोगों की उन्नति हो, इसके लिए हम सबको प्रयास करना होगा. बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास ने कहा कि आजादी का महापर्व संपूर्ण अयोध्या मना रही है. महात्मा इस आजादी के पर्व में सम्मिलित होकर के स्वतंत्रता दिवस की बेला पर पूरे देश को या संदेश देना चाहते हैं कि यह देश विश्व बंधुत्व वाला है. अभी देश में स्वतंत्रता तो मिली है लेकिन मनुष्यता नहीं मिली है. अब हम लोगों को मनुष्य बनाने के लिए प्रयास करेंगे. जो भी विधर्मी लोग हैं, उन्हें समाप्त करके राष्ट्रवादी लोग ही इस देश में रहेंगे.
मौलाना वसी बोले-चीन ने भारत की तरफ उठाई आंख तो बॉर्डर पर लगा देंगे मुसलमान
संभल: जिले के मदरसों में भी स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा फहराया गया. 100 साल पुराने मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उलूम में बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में आजादी की लड़ाई की गौरव गाथा को पेश किया. इस दौरान धर्मगुरु मौलाना वसी अशरफ ने कहा कि इस्लाम ने कुरान व हदीस में वतन से मोहब्बत करने का हुक्म दिया है. हमे किसी को सबूत देने की ज़रुरत नहीं है. अगर चीन ने देश के ऊपर आंख उठाई तो मदरसों व मस्जिदों से जेहाद के फतवे देकर मुसलमानों को बॉर्डर पर लगा देंगे.
मेरठ के मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मेरठ:मनसबिया अरबी कॉलेज के मदरसे में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान न सिर्फ मदरसे में पढ़ने वाले लड़के बल्कि लड़कियां भी स्वतंत्रता दिवस को मनाते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया. मदरसे के अध्यापक का कहना है कि देश की आजादी में भी मदरसों का अहम योगदान रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने यहां पढ़ने वाले छात्रों को यही सीख दी है कि पढ़ लिखकर देश की तरक्की का हिस्सा बनें. जिससे कि देश की तरक्की में वो योगदान कर सकें.
स्वतंत्रता दिवस पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने लड्डू खिलाये
रायबरेलीःस्वतंत्रता दिवस पर जिले में भी एक अनोखा नजारा देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस ने इस ऐतिहासिक दिन को अलग तरीके से मनाया. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने लड्डू खिलाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौकी क्षेत्र में टीएसआई अरिमर्दन सिंह ने हाथ में लड्डू का डब्बा लेकर आने जाने वाले उन वाहन चालकों को रोका जिन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट नही लगाई थी. जैसे ही वे रूके उन्हें लड्डू देकर सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. साथ ही वाहन चालकों से वचन लिया कि आगे से हेलमेट लगाएंगे और सीट बेल्ट भी पहनेंगे.
फर्रुखाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर CDO ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस 2024 धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्सव सा माहौल है. आजादी के महोत्सव के लिए पूरे जिले में खास तैयारियां की गई हैं. वहीं मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र के द्वारा विकास भवन परिसर में प्रातः 08:00 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. ध्वजारोहण के समय विकास भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. ध्वजारोहण के बाद पीआरडी जवानों के द्वारा परेड का आयोजन किया गया. परेड के बाद मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई और विकास भवन परिसर में पौधरोपण किया गया.
प्रयागराज में किन्नर समुदाय ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
प्रयागराज: स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ आज पूरे देश और प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर जहां जगह जगह ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं आजादी के इस जश्न में ट्रांसजेंडर भी पीछे नहीं है. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां ने किन्नरों के साथ आजादी का जश्न मनाया. उन्होंने अपने बैरहना स्थित आश्रम के बाहर तिरंगा फहराया और राष्ट्र गान भी गाया. इस मौके पर सभी किन्नर तिरंगे रंग की साड़ियों में नजर आए. किन्नरों ने देशभक्ति गीत गए और पंच-प्रण का भी संकल्प लिया.
ललितपुर में तालाब बने स्कूल में फहराया गया तिरंगा
ललितपुर: देर रात से हो रही बारिश ने ललितपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में खलल डाल दी. कई जगहों पर विषम परिस्थितियों में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हो सका. विकासखंड मड़ावरा का उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखड़ी बारिश के पानी से घिरा नजर आया. यहां अध्यापकों ने बारिश में भीगकर ध्वजारोहण किया. सरखड़ी गांव की मालधार नदी पुल जलमग्न हो गया. इससे लोगों को आने-जाने में असुविधा हुई. स्कूल जा रहे अध्यापकों ने ग्रामीणों के सहयोग से पुल पार किया. स्कूल के शिक्षक और ब्लॉक अध्यक्ष मड़ावरा राजीव गुप्ता ने बताया कि नदी के पुल पर पानी होने के कारण स्कूल पहुंचना मुश्किल था. ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल पहुंच सके. बारिश के कारण बच्चे भी स्कूल कम संख्या में आए. वहीं, गेट के पास खड़े होकर अभिभावक ध्वजारोहण कार्यक्रम के साक्षी बने.
हापुड़ में भाजपा सांसद अरुण गोविल ने किया ध्वजारोहण, फोटो खिंचवाने के चक्कर में टूटा ध्वज दंड
हापुड़: मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और टीवी के राम अरुण गोविल ने हापुड़ में ध्वजारोहण किया. उन्होंने मेरठ तिराहे पर झंडा फहराकर भाजपाइयों के साथ राष्ट्रगान गया. इस दौरान भाजपा नेताओं में अरुण गोविल के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर होड़ मची रही. इसके चलते भाजपा नेता आपस में धक्का मुक्की करते हुए भी नजर आए. फोटो खिंचवाने की होड़ और धक्का मुक्की इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सांसद अरुण गोविल के झंडे का डंडा टूट गया और ध्वज नीचे गिर गया. तिंरगा झंडा नीचे गिरते ही भाजपाइयों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सांसद अरुण गोविल हाथ जोड़कर खड़े नजर आए. किसी तरह भाजपाइयों ने दोबारा झंडे को फहराया.
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने पीएम मोदी के 5 प्रण किए याद
सीएम योगी ने कहा कि बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश प्रगति, सुरक्षा और खुशहाली की यात्रा पर बढ़ चला है, जिसकी प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण का पालन व अनुसरण करना होगा. उन्होंने कहा कि आज का ये अवसर उन महान सपूतों को स्मरण करने के साथ ही उनके संकल्पों के साथ खुद को जोड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. देश आजादी के अमृत काल के तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बताए गए पंच प्रण से हमें जुड़ना होगा. इन पंच प्रण में आखिरी प्रण नागरिक कर्तव्यों से जुड़ा हुआ है, जिसका हमें निर्वहन प्राथमिकता के आधार पर करना होगा. उन्होंने कहा कि यदि सब अपने कर्तव्यों का पालन करें तो कोई कारण नहीं कि वर्ष 2047 तक हम विकसित राष्ट्र न बन सकें. यही भाव हमें दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाएगा. खबर विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.
सहारनपुर धूमधाम से मनाया गया आजादी का त्योहार
सहारनपुर: आजादी का त्योहार स्वतंत्रता दिवस सहारनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों व स्कूल कॉलेजों में ध्वजारोहण कर मुल्क को आजाद कराने वाले शहीदों को याद किया गया. इस दौरान स्कूल कॉलेजों में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. सहारनपुर की तहसील बेहट बेहट में उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया. कोतवाली बेहट में इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह को सलामी दी गई और उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई. नगर पंचायत बेहट कार्यालय में चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा कस्बे के जनता इंटर कॉलेज, गांधी चौक, बस स्टैंड, वीर अब्दुल हमीद चौक सहित विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं और स्कूल कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.
बनारस में बाबा विश्वनाथ और काल भैरव पर भी चढ़ा देशभक्ति का रंग, स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगा धाम
वाराणसी:आज स्वतंत्रता का 78वां वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा रोहण कर राष्ट्र को संदेश दिया. वहीं धर्मनगरी वाराणसी में भी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव महाराज देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. सुबह विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती के साथ ही पूरे विश्वनाथ धाम को आजादी के जश्न में शामिल किया गया है. बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में स्वतंत्रता दिवस की रौनक दिखाई दे रही है. वहीं काल भैरव मंदिर में भी भगवान के विग्रह को तिरंगे रंगों से सजाया गया है. खबर विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.
बरेली एसपी अनुराग आर्य, डिप्टी एसपी एसटीएफ विपुल कुमार और हेड कांस्टेबल अरुण सम्मानित
बरेली में सीरियल किलर को गिरफ्तार करने पर एसपी बरेली अनुराग आर्य, अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराने वाले डिप्टी एसपी एसटीएफ विमल कुमार और ढाई लाख के इनामी अपराधी आदित्य राणा को मार गिराने वाले हेड कांस्टेबल अरुण कुमार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से नवाजा गया है.
रामपुर में गांधी समाधि पर कृषि राज्यमंत्री ने फहराया झंडा
रामपुर:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामपुर गांधी समाधि पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर झंडा रोहण किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी सहित जिले के सभी आला अधिकारी इस राष्ट्रीय पर्व झंडारोहण के मौके पर मौजूद रहे. रामपुर के स्कूलों के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.
मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण
प्रयागराज:देश की आजादी के 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मंडल प्रबंधक ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों को कर्मयोगी की संज्ञा दी. कहा कि आज देश आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में कर्मयोगी देश को आगे ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आगामी वर्ष 2025 में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में इस आयोजन को सफल करने में सभी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. सभी को अपनी पूरी ताकत व निष्ठा एक कर्मयोगी की तरह लगानी है. इससे देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु यहां की व्यवस्था और सेवा भाव को अपनी यादों में सजों कर ले जाएं और एक नया कीर्तिमान स्थापित करें.
स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में रहेगा रूट डायवर्जन; घर से निकलने से पहले देख लें ये रूट मैप
भारतीय स्वाधीनता की 78वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. सुबह 9:15 पर विधानसभा के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ झंडा रोहण करेंगे. इसके अलावा राजभवन में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. इसको लेकर लेकर कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. खबर विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.
फिरोजाबाद की इस गुफा में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने गुजारा था एक महीना
चंद्रशेखर आजाद के बारे में कौन नहीं जानता है लेकिन यह बात शायद ही आप जानते होंगे कि उनका फिरोजाबाद जिले से भी नाता रहा है. अंग्रेजी हुकूमत जब उन्हें खोज रही तो उन्होंने अपने अज्ञातवास का एक महीना यहां पर ही गुजारा था. फिरोजाबाद शहर के दक्षिणी इलाके में एक स्थान है, जिसे पेमेश्वर गेट कहा जाता है. यहां एक मंदिर और गुफा है. गुफा के गेट पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगी है. खबर विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.
आजादी से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस आगरा आए थे, युवाओं ने खून से लिखा था 'जय हिंद'
'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा...' का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिया था. नेताजी के इस नारे ने भारत से ब्रिटिश हुकूमत उखाड़ने में अहम भूमिका निभाई. ताजनगरी से नेताजी का गहरा नाता था. कांग्रेसी नेताओं के साथ ही छात्र नेताओं से नेताजी संपर्क में थे. सन 1939 में कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद युवाओं में जोश भरने को नेताजी सन 1940 में आगरा आए. आगरा के मोतीगंज मैदान पर नेताजी विशाल सभा में अंग्रेजों पर जमकर गरजे थे. नेताजी ने युवाओं में आजादी का जोश भरा. यही वजह रही कि, युवाओं ने अपने खून से 'जय हिंद' लिख दिया था. जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है. खबर विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.
आजादी का महोत्सव मनाने के लिए हर जिले में रहेगा योगी सरकार का एक मंत्री, देखें लिस्ट
- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज
- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ
- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या
- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर
- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बांदा
- महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य आगरा
- गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा
- औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी कानपुर नगर
- पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बरेली
- श्रम मंत्री अनिल राजभर प्रतापगढ़
- एमएसएमई मंत्री राकेश सचान फतेहपुर
- नगर विकास मंत्री एके शर्मा आजमगढ़
- उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय गौतमबुद्धनगर
- प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल मीरजापुर
- मत्स्य मंत्री संजय निषाद अंबेडकरनगर
- पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर बस्ती
- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मैनपुरी
- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान गाजीपुर
- इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा गाजियाबाद
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार बिजनौर
- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल हरदोई
- व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर
- स्टांप मंत्री रवीन्द्र जायसवाल वाराणसी
- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह अलीगढ़
- माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी संभल
- खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जौनपुर
- होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति फिरोजाबाद
- समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कन्नौज
- सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर गोंडा
- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया
- पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप बुलंदशहर
- उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली
- वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना बदायूं
- आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु झांसी