धौलपुर.जिले की नगर परिषद और नगर पालिका में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी हैं. कर्मचारियों ने इसको लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सामूहिक अवकाश पर जाकर अनिश्चिकालीन हड़ताल की जानकारी दी. सफाई कार्मिकों ने ज्ञापन में बताया कि 12 मार्च से सफाई कर्मचारियों द्वारा जयपुर शहर समेत संपूर्ण राजस्थान में सामूहिक अवकाश कर सफाई कार्य का बहिष्कार किया गया है. जिसको लेकर संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी द्वारा 11 मार्च को जयपुर में हैरिटेज मुख्यालय पर आमसभा में पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गई थी. 13 मार्च को दोपहर बाद धौलपुर नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में सभी सफाई कार्य का बहिष्कार किया गया. जब तक मांगे नहीं मानी जाती हैं, कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
पढ़ें:सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से नहीं उठा कचरा, नई भर्ती का कर रहे हैं विरोध