हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीरीज के आखिरी मैच के लिए धर्मशाला पहुंचे भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी, 7 मार्च से होगा टेस्ट मैच शुरू - इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

India and England Cricket Team in Dharamshala: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला पहुंच गई हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी स्पेशल फ्लाइट से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षित धर्मशाला उनके होटलों में पहुंचाया गया.

India and England Cricket Team in Dharamshala
India and England Cricket Team in Dharamshala

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 1:37 PM IST

धर्मशाला पहुंची इंडिया और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए दोनों टीमों आ गई हैं. सुबह कांगड़ा एयरपोर्ट में दोनों टीमों का एक साथ आगमन हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ी एक ही स्पेशल फ्लाइट से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. हालांकि धर्मशाला के लिए दोनों टीमें अलग-अलग रवाना हुई. पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में धर्मशाला के लिए रवाना किया गया. उसके कुछ ही देर के बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी पूरी सुरक्षा में धर्मशाला के लिए रवाना हुए.

हल्की बारिश ने किया खिलाड़ियों का स्वागत

गौरतलब है कि 7 मार्च से लेकर 11 मार्च तक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरिज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, खराब मौसम के बीच भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचे थे. हल्की बारिश ने दोनों टीमों का धर्मशाला में स्वागत किया. हालांकि पूरी सेफ्टी के साथ खिलाड़ियों को पुलिस ने धर्मशाला पहुंचाया. कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर एचपीसीए के पदाधिकारी दोनों टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं. एचपीसीएम के सह सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत हिमाचल संस्कृति के मुताबिक धर्मशाला के होटल में किया जाएगा.

धर्मशाला पहुंचे इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

टेस्ट मैच से पहले पहुंचेंगे कप्तान रोहित शर्मा

वहीं, एचपीसीए का क्रिकेट मैदान टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. कल से दोनो टीमें अभ्यास के लिए क्रिकेट मैदान में उतरेंगी. सुबह भारतीय टीम अभ्यास के लिए मैदान में उतरेगी और दोपहर बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी टेस्ट मैच से पहले धर्मशाला पहुंचेंगे, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम फिर से होगी चौके छक्कों की बरसात, 7 मार्च से IND V/S ENG के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव हिमाचल में ले रहे हैं खुलकर सांस, धर्मशाला से शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

Last Updated : Mar 3, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details