जयपुर.मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज यानी रविवार को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली की चमक के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
कुछ भागों में बादल छाए रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26 मार्च को उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में प्रभाव डाल सकता है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 मार्च को वापस पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है. 29 से 30 मार्च को एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव होने की संभावना है.
पढ़ें: प्रदेश में बढ़ने लगी गर्मी, कल से इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना - Rajasthan Mausam
अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 36.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 35.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 38.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 38.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना पढ़ें: चिंताजनक : राजस्थान में 151 फीसदी पहुंचा भू-जल का दोहन, जानिए कौन से भाग हैं डार्क क्रिटिकल जोन में ? - WORLD WATER DAY
न्यूनतम तापमान :प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 23.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 19.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 18.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 17.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 22.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 19.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 21 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 22.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 19 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 18.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 18.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 23.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 17 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 23.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 24.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 25.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 25 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 22.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 19.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 18.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 18 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17 डिग्री सेल्सियस, बारां में 17.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 22 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 17.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर 20.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 19.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 17.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 15.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
बढ़ने लगी सूर्य देव की तपिश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दिन में मई- जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. रात के समय भी कूलर पंखे चलना शुरू हो गए है. लोग गर्मी से बचाव के लिए जूस और ठंडे पेयजल पदार्थो का सहारा लेने लगे हैं. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.