आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले में गुरुवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम ने शहर के कई बड़े व्यापारियों के यहां एक साथ छापा मारा. शहर से लेकर लालगंज कस्बे के व्यापारियों के यहां आईटी टीमें कार्रवाई के लिए पहुंची हैं. आईटी टीम की इस छोपेमारी से व्यापारियाें में हड़कंप मच गया है.
बड़े कारोबारियों के यहां आईटी टीम की दबिश के चलते कई प्रतिष्ठानों पर सुबह 11 बजे तक ताले लटक रहे थे. इस बीच जिन कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले भी थे, तो आईटी टीम की छापेमारी की जानकारी मिलते ही वे शटर गिरा कर लापता हो गए.
इनकम टैक्स चोरी की सूचना पर आईटी की कई टीमों ने गुरुवार की सुबह एक साथ अलग-अलग व्यापारियों के यहां छापा मारा. सुबह होते ही आईटी टीम की धमक से व्यापारियाें में हड़कंप मच गया. टीम द्वारा शहर के पांडेय बाजार व लालगंज कस्बे के गोला बाजार स्थित गल्ला व्यवसायी के यहां छापेमारी की गई.