टोंक में पानी को लेकर लगाया जाम (video etv bharat tonk) टोंक.जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के गृह जिले के मुख्यालय पर गर्मी के इस मौसम में लोग पेयजल व बिजली संकट से जूझ रहे हैं. जलापूर्ति की मांग को लेकर टोंक में शुक्रवार को कृषि मंडी चौराहे और बनवारी लाल बैरवा चौराहे पर आसपास के लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि टोंक के विधायक इन दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट हैं. जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी स्वयं टोंक से हैं. बीसलपुर बांध भी टोंक जिले में ही मौजूद है. इसके बावजूद जिला मुख्यालय के लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. टोंक शहर के कृषि मंडी चौराहे के अलावा पानी और बिजली की मांग को लेकर वार्ड 52 के निवासियों ने भी बनवारी लाल बैरवा के चौराहे पर जाम लगा दिया. उन्होंने पानी और बिजली की समस्या को दूर करने की मांग की. जाम की सूचना पर पुरानी टोंक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर लगे जाम को तुरंत हटवाकर यातायात सुचारू करवाया.
पढ़ें: जयपुर, अजमेर, टोंक और दूदू में पंपिंग स्टेशन बनाने की योजना, पानी चोरी को लेकर लाएंगे कानून: जलदाय मंत्री
यहां भी किया प्रदर्शन:जाम लगा रखे महिलाओं पुरुष ने बताया कि वार्ड 52 में काफी दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा. कई बार प्रशासन को भी अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. स्थानीय निवासियों का कहना थी कि मोहल्लों में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा. कभी-कभी कभार आता भी है तो वह बहुत गंदा होता है. इससे बीमारियां होने की संभावना रहती है. क्षेत्र में आए दिन बिजली की भी कटौती की जा रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द अपनी और बिजली की समस्या दूर करवाई जाए.
पुरानी टोंक थाने के एएसआई राम गणेश ने बताया कि महिलाएं पानी की कमी को लेकर आक्रोश में थी. उनकी बात जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी गई है. अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है.