चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ धाम पर भक्त दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं. सोमवार को शुरू हुई चढ़ावे की दूसरे चरण की गिनती में 4 करोड़ 35 लाख रुपए की दान राशि निकली है. इसके साथ ही दान राशि 12 करोड़ पार हो गई. तीसरे चरण की गणना मंगलवार को होगी. इसके अलावा ऑनलाइन और कार्यालय को प्राप्त होने वाली राशि की गणना भी अभी बाकी है.
चढ़ावा 12 करोड़ के पार : मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार सोमवार को दूसरे चरण की गणना का काम शुरू हुआ. इस दौरान 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए प्राप्त हुए. दोनों चरणों की गणना में चढ़ावा 12 करोड़ 05 लाख 81 हजार रुपए तक पहुंच गया है. अब तीसरे चरण की गणना मंगलवार को होगी. इसके बाद ऑनलाइन प्राप्त होने वाली राशि की गणना का काम होगा.