झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क में पौधरोपण करने गए बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बजरी माफियाओं ने लाठी डंडों से हमला कर मारपीट कर डाली. बाद में नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सुनेल थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधरोपण करने गए हुए थे. इसी दौरान उदय राम व भीमराज सहित अन्य के साथ उनकी कहा सुनी हो गई. इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
पढ़ें: टोंक में बेखौफ बजरी माफिया, ट्रैक्टर को रोकने पर चालक ने ली हेड कांस्टेबल की जान
इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि संगठन की ओर से उनका पौधरोपण कार्यक्रम चल रहा था. इसी के तहत में वे लोग कस्बे के हाउसिंग बोर्ड इलाके के पार्क में पौधरोपण के लिए गए हुए थे. इस दौरान वहां पर अतिक्रमण करने वाले कुछ बजरी माफियाओं ने उन पर लाठी से हमला कर मारपीट कर दी.
बजरंग दल के कार्यकर्ता जब पुलिस थाने पहुंचे तो वहां भी पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. इस पर कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की, तब जाकर कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया.