राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में इलाज के नाम पर पाखंडी बाबाओं ने महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस जुटी जांच में - two babas raped a woman

श्रीगंगानगर में दो बाबाओं द्वारा इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.

पाखंडी बाबाओं ने महिला से किया दुष्कर्म
पाखंडी बाबाओं ने महिला से किया दुष्कर्म

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 8:38 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में आंखें देखकर बीमारी ठीक करने के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में दो बाबाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पिछले एक साल से इलाज के नाम पर उसका देह शोषण किया जा रहा है. बाबा ने बीमारी ठीक करने के नाम पर पच्चीस हजार रुपए भी उससे ठग लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह है पूरा मामला :सादुलशहर पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि एक महिला ने बताया कि उसकी तबियत खराब रहती है, ऐसे में उसे किसी ने बताया कि सादुलशहर के खैरूवाला गांव में एक बाबा आंखे देखकर बीमारी ठीक करता है. महिला इसी सिलसिले में खैरूवाला गांव पहुंची और बाबा से मिली. बाबा ने उसे हर रविवार दस फेरी काटने को कहा, जिस पर विश्वास कर महिला हर रविवार को बाबा के डेरे में आने लगी.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, फरार आरोपी शिक्षक चढ़ा पुलिस के हत्थे

थाना प्रभारी ने बताया कि बाबा ने महिला को एक दूसरे बाबा से मिलवाया जो डेरे में धूना जलाकर लोगों की आंखे देखता था. बाबा ने उसे बीमारी ठीक करने के बहाने कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो बाबा ने घर में बुरी आत्मा प्रवेश करवाने का डर दिखा कर चुप रखने को कहा. महिला ने बताया कि बाबाओं की ओर से परेशान करने और धमकी देने के बाद उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच सीओ ग्रामीण अमरजीत चावला कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details