श्रीगंगानगर. जिले में आंखें देखकर बीमारी ठीक करने के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में दो बाबाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पिछले एक साल से इलाज के नाम पर उसका देह शोषण किया जा रहा है. बाबा ने बीमारी ठीक करने के नाम पर पच्चीस हजार रुपए भी उससे ठग लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह है पूरा मामला :सादुलशहर पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि एक महिला ने बताया कि उसकी तबियत खराब रहती है, ऐसे में उसे किसी ने बताया कि सादुलशहर के खैरूवाला गांव में एक बाबा आंखे देखकर बीमारी ठीक करता है. महिला इसी सिलसिले में खैरूवाला गांव पहुंची और बाबा से मिली. बाबा ने उसे हर रविवार दस फेरी काटने को कहा, जिस पर विश्वास कर महिला हर रविवार को बाबा के डेरे में आने लगी.