सोनीपत:जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करते समय आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने साथ ही बर्नर बनाने की फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया. दो फैक्ट्री में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी है.
दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर 137 में मोल्डिंग का सामान तैयार करने की एक फैक्ट्री संचालित है. मंगलवार को फैक्ट्री में मिस्त्री वेल्डिंग का काम कर रहे थे. वहां प्लास्टिक का सामान बिखरा था. बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई. प्लास्टिक का सामान बिखरा होने के चलते आग बढ़ती चली गई. आग ने साथ लगती बर्नर बनाने की फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया, जिसे देख वहां काम करने वाले सभी कर्मी बाहर आ गए. बर्नर बनाने वाली फैक्ट्री में आग से सामान और मशीनें जल गई.