प्रतापगढ़ : भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुहागपुरा उपखंड अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक मुकेश साल्वी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह राशि जमीन के रूपांतरण पर स्टे लगवाने और नाम जुड़वाने के एवज में मांगी थी.
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि बंजारी गांव निवासी परिवादी द्वारा एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई गई कि उसकी पुश्तैनी जमीन है. उसके दादाजी के देहांत के बाद उसके ताऊजी ने वह जमीन उनके व उनकी पत्नी के नाम करवा ली है. उसके पिता का नाम नहीं जुड़वाया. अब वह उस भूमि का आबादी में रूपांतरण करवा रहे हैं. उस रूपांतरण को रोकने एवं पिताजी का नाम चढ़वाने के लिए परिवादी ने सुहागपुरा उपखंड अधिकारी कार्यालय में आवेदन दिया था.