मुरादाबाद:यूपी के मुरादाबाद में बिजली विभाग के बड़े बाबू ने ऑफिस में ही आत्महत्या कर ली. बड़े बाबू 3 दिन की छुट्टी लेकर घर गए थे. अधिकारियों के फोन कर जरूरी काम होने का हवाला देकर छुट्टी के बीच में ही बुला लिया था. मंगलवार सुबह एसडीओ कार्यालय में उनका शव मिला. नवंबर में बेटी की शादी की तैयारी के लिए 3 दिन की छुट्टी लेकर वरिष्ठ सहायक घर गए थे.
बता दें कि जिले के बिलारी विद्युत उपखंड में धनपाल सिंह वरिष्ठ साहयक पद पर तैनात थे. धनपाल सिंह की बेटी की नवंबर में शादी हो थी. उसी की तैयारी को लेकर 3 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गए थे. एक दिन छुट्टी बीतने के बाद ही अधिकारियों ने फोन कर उनको वापस ऑफिस बुला लिया. जरूरी काम होने का हवाला देकर जल्द ऑफिस आने के लिए कहा. धनपाल दूसरे दिन ही ऑफिस वापस आ गए. मंगलवार की सुबह जब विधुतकर्मी ऑफिस पहुंचे तो देखा कि एसडीओ ऑफिस से सटे वरिष्ठ सहायक धनपाल सिंह अपने चेंबर में मृत अवस्था में हैं.