राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष फरार, जांच में जुटी पुलिस - धौलपुर में दहेज के लिए हत्या

धौलपुर में 28 साल की विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परजिनों ने 1 लाख रुपए दहेज नहीं देने के लिए ससुराल वालों पर पीट-पीट कर निर्मम हत्या का आरोप लगाया है.

विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या का आरोप
विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या का आरोप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 4:42 PM IST

धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुरा में बीती रात 28 साल की विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परजिनों ने 1 लाख रुपए दहेज नहीं देने के लिए ससुराल वालों पर पीट-पीट कर निर्मम हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि हत्या करने के बाद शव को सरसों के खेत में फेंक दिया और फरार हो गए. घटना को लेकर थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि पीहर पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को सरसों के खेत में जैसे ही मृतका के शव को ग्रामीणों ने देखा तो घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लिया और मृतका के मायके पक्ष को सूचना देकर शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवग्रह में रखवाया.

इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष का आरोप, दहेज नहीं देने पर कर दी हत्या

ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप : मृतका पिता ने थाने में दर्ज मामले में आरोप लगाया कि "वर्ष 2015 में उसने अपनी बेटी की शादी रंजीतपुरा गांव के जितेंद्र के साथ की थी. चार-पांच दिन पहले ही उनकी बेटी अपने पीहर पहुंची और ससुराल पक्ष पर एक लाख रुपए का दहेज मांगने के साथ परेशान करने का आरोप लगाया". मृतका के पिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ससुराल वापस लौटने के बाद ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया.

पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दी दबिश :घटना के बाद सीओ बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने गई थी, लेकिन आरोपी घरों में ताला लगाकर फरार हो गए हैं. सीओ मीणा ने बताया आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details