लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी के सीतापुर रोड पर डग्गामार बस ने दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मौत से भड़की आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी. करीब एक घंटे तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरे की अस्पताल में मौत हुई. घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
बताया जा रहा है कि, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा का दो युवक इंद्रेश और अभिमन्यु बाइक से जलनिगम गया था. वह लखीमपुर सीतापुर फोर लेन पर सदर कोतवाली क्षेत्र में डिवाइडर के पास अपनी बाइक मोड़ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बस लखीमपुर से ओयल की तरफ जा रही थी. बस ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. बस रुद्र ट्रेवल्स की बताई जा रही है. टक्कर इतना जोरदार था कि इंद्रेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से भाग निकला. बस में कुछ यात्री सवार थे जो नीचे उतार आए.