चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की कल मतगणना होगी. वोटों की गिनती से पहले सभी दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस को एक तरफ जीत का भरोसा, तो बीजेपी भी को भी तीसरी बार सरकार बनने की उम्मीद पूरी है. एग्जिट पोल कांग्रेस को सुखद संदेश दे रहे हैं, लेकिन बीजेपी के लिए एग्जिट पोल एग्जिट वाले हैं. हालांकि इन सबके बीच हरियाणा में दो दर्जन से अधिक सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के लिए मुश्किल इस बात की भी है कि पार्टी निवर्तमान 31 विधायकों में से बीस से अधिक पर हुई कम वोटिंग कांग्रेस के लिए चिंता का सबब बन सकती है. वहीं हरियाणा के सीएम ने तो गठबंधन में सरकार बनाने की स्थिति में इनेलो और अन्य से भी संपर्क साधने की बात कही है.
किसको मिलेंगी हरियाणा की सत्ता ? : साल 2014 के बाद 2024 तक हरियाणा में बीजेपी सत्ता में रही. वहीं इस बार के चुनाव में कांग्रेस को बाजी उसके पक्ष में बैठती दिख रही है. हरियाणा में इस बार ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होती दिख रही है. हालांकि मैदान में आप, इनेलो बीएसपी और जेजेपी एएसपी गठबंधन भी है, लेकिन इन दलों को कुछ खास मिल पाएगा इसकी उम्मीद कम है, हालांकि अन्य दलों से अधिक निर्दलीयों के जीतने की संभावनाएं ज्यादा दिखाई दे रही है.
एग्जिट पोल में कांग्रेस की बल्ले बल्ले : हरियाणा में इस बार किसकी सरकार बनेगी इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. वहीं करीब सभी एग्जिट पोल हरियाणा में दस साल बाद बदलाव की तरफ इशारा कर रहे हैं. यानी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. जबकि बीजेपी नंबर दो पर बहुमत से दूर दिख रही है. वहीं कुछ सीटें अन्यों को भी मिलती दिख रही है. हालांकि हरियाणा में इस बार दो दर्जन से अधिक सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
कई सीटों पर होगी कांग्रेस बीजेपी में कड़ी टक्कर : भले ही हरियाणा में सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिखा रहे हों, लेकिन दो दर्जन से अधिक सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. जहां पर जीत का मर्जन हजार मतों से भी कम हो सकता है. इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी के बागी उम्मीदवार लड़ाई को त्रिकोणीय बना रहे हैं. जिसकी वजह से कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों दलों के लिए यह परेशानी का सबब बन सकती है.
कांग्रेस और बीजेपी के निवर्तमान विधायकों की सीट पर कम वोटिंग :हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जो कि 2019 विधानसभा चुनाव से कम है. इस बार बीजेपी के निवर्तमान विधायकों में से 11 नेताओं की सीटों पर कम वोटिंग हुई है, जबकि कांग्रेस के 31 निवर्तमान विधायकों की सीटों में से से 22 सीटें ऐसी हैं, जिन पर इस बार वोटिंग कम हुई है. इन सीटों पर कम वोटिंग ने भी कांग्रेस और बीजेपी को सकते में डाल रखा है. हालांकि इसका फायदा या नुकसान किसको होगा इसका नतीजा सामने आने के बाद सामने आएगा.
कांग्रेस का क्या है दावा : कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया है कि कांग्रेस बहुमत की सरकार बनाएगी. उनके मुताबिक 90 की 90 सीटों पर कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है. वे भी मानते हैं कि हरियाणा में मुख्य मुकाबला भाजपा- कांग्रेस का था.