हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार ? क्या एग्जिट पोल हकीकत बनेंगे या बदलेगी तस्वीर... जानें दिग्गजों की प्रतिक्रिया - HARYANA ASSEMBLY ELECTION

हरियाणा विधानसभा चुनाव की कल मतगणना होगी. इससे पहले सभी दल अपनी सरकार बनने का दावा करते दिखाई दिए.

HARYANA ASSEMBLY ELECTION RESULT
हरियाणा में किसकी बनेगी सरकारt (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 7, 2024, 7:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की कल मतगणना होगी. वोटों की गिनती से पहले सभी दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस को एक तरफ जीत का भरोसा, तो बीजेपी भी को भी तीसरी बार सरकार बनने की उम्मीद पूरी है. एग्जिट पोल कांग्रेस को सुखद संदेश दे रहे हैं, लेकिन बीजेपी के लिए एग्जिट पोल एग्जिट वाले हैं. हालांकि इन सबके बीच हरियाणा में दो दर्जन से अधिक सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के लिए मुश्किल इस बात की भी है कि पार्टी निवर्तमान 31 विधायकों में से बीस से अधिक पर हुई कम वोटिंग कांग्रेस के लिए चिंता का सबब बन सकती है. वहीं हरियाणा के सीएम ने तो गठबंधन में सरकार बनाने की स्थिति में इनेलो और अन्य से भी संपर्क साधने की बात कही है.

किसको मिलेंगी हरियाणा की सत्ता ? : साल 2014 के बाद 2024 तक हरियाणा में बीजेपी सत्ता में रही. वहीं इस बार के चुनाव में कांग्रेस को बाजी उसके पक्ष में बैठती दिख रही है. हरियाणा में इस बार ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होती दिख रही है. हालांकि मैदान में आप, इनेलो बीएसपी और जेजेपी एएसपी गठबंधन भी है, लेकिन इन दलों को कुछ खास मिल पाएगा इसकी उम्मीद कम है, हालांकि अन्य दलों से अधिक निर्दलीयों के जीतने की संभावनाएं ज्यादा दिखाई दे रही है.

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार (Etv Bharat)

एग्जिट पोल में कांग्रेस की बल्ले बल्ले : हरियाणा में इस बार किसकी सरकार बनेगी इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. वहीं करीब सभी एग्जिट पोल हरियाणा में दस साल बाद बदलाव की तरफ इशारा कर रहे हैं. यानी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. जबकि बीजेपी नंबर दो पर बहुमत से दूर दिख रही है. वहीं कुछ सीटें अन्यों को भी मिलती दिख रही है. हालांकि हरियाणा में इस बार दो दर्जन से अधिक सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

कई सीटों पर होगी कांग्रेस बीजेपी में कड़ी टक्कर : भले ही हरियाणा में सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिखा रहे हों, लेकिन दो दर्जन से अधिक सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. जहां पर जीत का मर्जन हजार मतों से भी कम हो सकता है. इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी के बागी उम्मीदवार लड़ाई को त्रिकोणीय बना रहे हैं. जिसकी वजह से कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों दलों के लिए यह परेशानी का सबब बन सकती है.

कांग्रेस और बीजेपी के निवर्तमान विधायकों की सीट पर कम वोटिंग :हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जो कि 2019 विधानसभा चुनाव से कम है. इस बार बीजेपी के निवर्तमान विधायकों में से 11 नेताओं की सीटों पर कम वोटिंग हुई है, जबकि कांग्रेस के 31 निवर्तमान विधायकों की सीटों में से से 22 सीटें ऐसी हैं, जिन पर इस बार वोटिंग कम हुई है. इन सीटों पर कम वोटिंग ने भी कांग्रेस और बीजेपी को सकते में डाल रखा है. हालांकि इसका फायदा या नुकसान किसको होगा इसका नतीजा सामने आने के बाद सामने आएगा.

कांग्रेस का क्या है दावा : कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया है कि कांग्रेस बहुमत की सरकार बनाएगी. उनके मुताबिक 90 की 90 सीटों पर कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है. वे भी मानते हैं कि हरियाणा में मुख्य मुकाबला भाजपा- कांग्रेस का था.

क्या कहते बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली? :विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का मानना है कि जो एग्जिट पोल आए हैं, उससे कांग्रेस को दिन की खुशी मिली है.सर्वे करने वाले और कांग्रेस दोनों को बधाई. उनके मुताबिक 2024 में भी तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.एग्जिट पोल से कांग्रेस काफी खुश है, लेकिन जब मतगणना आएगी तो वे लोग ईवीएम पर सवाल उठाएगे. यदि बीजेपी पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो निर्दलीयों और क्षेत्रीय दलों का भी विकल्प खुला है.

इनेलो का क्या है दावा :उधर, इंडियन नेशनल लोकदल ने भी सरकार बनाने का दावा किया है, लेकिन बीजेपी या कांग्रेस को समर्थन देने की बात पर पार्टी प्रवक्ता सतबीर सैनी ने कहा कि चुनाव के बाद परिस्थितियों क्या बनती हैं यह वक्त तय करेगा, लेकिन चौधरी देवीलाल की नीतियों में जो आस्था व्यक्त करेगा उसे हिसाब से फैसला किया जाएगा.

कार्यवाहक सीएम ने क्या दिया है बयान : कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने एग्जिट पोल को लेकर कहा 8 को हम सरकार बना रहे है, मेरे पास सभी रिपोर्ट है. उनके मुताबिक 8 को जनता जवाब देगी और कांग्रेस ईवीएम खराब होने की बात कहेगी. उनके मुताबिक बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है, हमें पूर्ण बहुमत मिल रहा है हमारे पास सरकार बनाने की सारी व्यवस्थाएं है. सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य दलों आईएनएलडी, जेजेपी व निर्दलीयों के विकल्प पर भी विचार संभव है.

क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकर ? :इधर राजनीतिक मामलों के जानकारधीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि एग्जिट पोल हो या फिर जमीनी माहौल उसे देखकर लगता है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. हालांकि वे भी मानते हैं कि कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बावजूद इसके कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं ज्यादा है. अगर त्रिशंकु स्थिति बनती है तो, इस पर वे कहते हैं कि चुनावी रुझान देख तो त्रिशंकु विधनसभा की संभावनाएं कम दिखती हैं. हालांकि कुछ निर्दलीय और इनेलो को मिलाकर शायद दस तक सीट मिल जाए. लेकिन कांग्रेस आराम से सरकार बनती दिखाई दे रही है.

इसे भी पढ़ें :क्या हरियाणा में बनेगी गठबंधन की सरकार? सीएम नायब सैनी बोले- गठबंधन की जरूरत पड़ी तो करेंगे विचार - CM Nayab Saini taunt on Congress

इसे भी पढ़ें :हरियाणा की सभी 90 सीटों पर कौन जीतेगा चुनावी "दंगल", जानिए क्या है पूरे समीकरण ? - HARYANA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details