डीग. सदर थाना क्षेत्र के बरौली चौथ गांव में बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक बच्चे की सोतेली मां को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अब उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है. सीओ आशीष कुमार प्रजापत ने बताया कि आरोपी महिला से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बच्चे की हत्या का राजफाश कर दिया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पिता दीवान सिंह ने ही बच्चे की हत्या की पूरी साजिश रची थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता दीवान सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
सीओ आशीष कुमार प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्चे की सौतेली मां को रविवार को गिरपतार कर लिया था. मृतक की सोतेली मां से पुलिस ने गहनता से पूछता की. पूछताछ में सामने आया कि मृतक बच्चे के पिता दिवान सिंह ने ही हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने मृतक के पिता से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.