दौसा.जिले के महिला थाने में रविवार को एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. एक युवती ने न्यायिक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, न्यायिक अधिकारी ने भी पिछले दिनों युवती के खिलाफ अजमेर में हनीट्रैप का मामला दर्ज कराया गया था. अजमेर पुलिस युवती के खिलाफ हनीट्रैप के मामले की जांच कर रही है.
युवती ने ये आरोप लगाए :जांच अधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि युवती और मामले में कथित आरोपी आरजेएस की तैयारी करते थे. इस दौरान उनकी मुलाकात हुई थी. युवती के द्वारा कथित आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवती ने एफआईआर में बताया कि 2021 से 2024 तक दोनों की कई जगह मुलाकात हुई. साथ ही आरजेएस की तैयारी के बहाने अपने रिश्तेदारों के यहां ले गया, जहां दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने.