राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला करके हत्या, पुरानी रंजिश का है मामला - MURDER IN BANSWARA

बांसवाड़ा जिले में पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MURDER OF A PERSON IN BANSWARA,  MURDER DUE TO OLD ENMITY
बांसवाड़ा में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला करके हत्या. (ETV Bharat banswara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 10:09 PM IST

बांसवाड़ाःजिले के पाटन थाना क्षेत्र के शिमला कुंडी गांव में एक व्यक्ति की हत्या करके शव सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है. हत्या के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है.

थानाधिकारी हिम्मत सिंह बुनकर ने बताया कि शनिवार रात में करीब 10 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची. यहां एक व्यक्ति का शव मिला. शव पर धारदार हथियार का निशान था. घटना की सूचना पर आसपास से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने शव की शिनाख्त बहादुर पुत्र जीवणा निवासी मोर झरी के रूप में की. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक शादी-शुदा था, उसके दो बच्चे हैं. वहीं, परिजनों ने बताया कि रात में करीब 8 बजे घर से निकला था. इसके बाद करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई. रविवार देर शाम परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

पढ़ेंःदोस्तों के बीच मामूली कहासुनी बनी जानलेवा, तलवार के वार से युवक की हत्या

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट में हत्या का कारण पुराना विवाद बताया है. साथ ही कहा है कि आरोपियों से पहले भी झगड़ा हुआ था. इस मामले में शंभू व अन्य को आरोपी बनाया गया है. पुलिस दो टीमें बनाकर मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही एफएसएल व अन्य टीमों को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए. घटना के बाद आरोपियों के घर ताला लगा हुआ है, पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details