बांसवाड़ाःजिले के पाटन थाना क्षेत्र के शिमला कुंडी गांव में एक व्यक्ति की हत्या करके शव सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है. हत्या के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है.
थानाधिकारी हिम्मत सिंह बुनकर ने बताया कि शनिवार रात में करीब 10 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची. यहां एक व्यक्ति का शव मिला. शव पर धारदार हथियार का निशान था. घटना की सूचना पर आसपास से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने शव की शिनाख्त बहादुर पुत्र जीवणा निवासी मोर झरी के रूप में की. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक शादी-शुदा था, उसके दो बच्चे हैं. वहीं, परिजनों ने बताया कि रात में करीब 8 बजे घर से निकला था. इसके बाद करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई. रविवार देर शाम परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.