अलवर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी रामगढ़ उपचुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ेगी. कार्यकर्ता ही नहीं कांग्रेस का बड़े से बड़ा नेता भी डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क करके कांग्रेस के लिए वोट मांगेगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश में कोई भी घर ऐसा नहीं है जो कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभार्थी नहीं रहा हो. पार्टी कार्यकर्ताओं को हर घर में पहुंचकर लोगों को कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की याद दिलानी है.
जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को रामगढ़ में कांग्रेस की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रामगढ़ में उपचुनाव कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी. पार्टी दिवंगत विधायक जुबेर खां के नाम और उनके काम के आधार पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जुबेर खां ने रामगढ़ क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य कराए. कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं होगा, जहां जुबेर खां ने विकास कार्य नहीं कराए हों. जुबेर खां बड़ी सोच वाले नेता थे. यही कारण है कि किसी भी धर्म व जाति का व्यक्ति हो, जुबेर खां के कार्य की प्रशंसा करता दिखेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें सचेत रहकर कार्य करना होगा. कांग्रेस की हर गांव में एक टीम है, इसलिए गांव की हर गतिविधि पर निगरानी रखनी होगी.