उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण; लापरवाही के चलते सुस्त पड़ी रफ्तार, करोड़ों है लागत

स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, जनवरी तक काम पूरा करने के निर्देश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण (Photo credit: ETV Bharat)

कानपुर : शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से 'आधुनिक कन्वेंशन सेंटर' भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. कन्वेंशन सेंटर सीएम योगी के अहम प्रोजेक्ट में शामिल है. सोमवार को स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके तिवारी एवं एचबीटीयू के एचओडी (सिविल इंजी.) प्रदीप कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को पेमेंट न मिलने के कारण निर्माण कार्य में आ रही रुकावट पर अपनी नाराजगी जताई.

स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण (Video credit: ETV Bharat)

एचबीटीयू के एचओडी प्रदीप कुमार ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर सीएम योगी का बहुत ही महत्वपूर्ण एवं शानदार प्रोजेक्ट है, इसे जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए. जिन भी कारणों से काम में देरी हुई है उसको जल्द से जल्द दूर करके काम को गति प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का तो स्मार्ट सिटी के अफसरों को हर माह निरीक्षण करना चाहिए, लेकिन जानकर हैरानी हुई कि पांच माह से कोई निरीक्षण करने ही नहीं आया.

यहां जानिए, कंवेंशन सेंटर में कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी
- 16 हजार वर्गफुट वाला प्रदर्शनी हाल होगा.
- 12 हजार वर्गफुट वाला सभागार होगा.
- तीन सौ लोगों के बैठने की क्षमता वाला सम्मेलन कक्ष होगा.
- 100 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सम्मेलन कक्ष होगा.
- छह अतिथि कमरे होंगे.
- दो सुइट अतिथि कमरे होंगे.
- 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग होगी.
- 8 व्यावसायिक दुकानें होंगी.
- फूड कोर्ट भी होगा.

स्मार्ट सिटी के नोडल अफसर बोले, 15 दिनों पहले ही ली ज्वाइनिंग : स्मार्ट सिटी के नोडल अफसर आरके तिवारी से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि आखिर इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण क्यों नहीं होता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने 15 दिनों पहले ही ज्वाइनिंग ली है. पहले क्या हुआ, यह बता पाना मुश्किल होगा. वहीं, अफसरों ने निरीक्षण के दौरान पूरे भवन के कई कमरों को देखा. साथ ही अधीनस्थों को जनवरी तक काम पूरा करने के बाबत निर्देश दिए.


80 करोड़ रुपये से अधिक है लागत :शहर में जब प्रशासनिक अफसरों ने कंवेंशन सेंटर की नींव रखी थी, तभी यह तय हो गया था कि, इस सेंटर को बनाने में जहां 80 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे, वहीं सेंटर से सालाना 18 हजार करोड़ रुपये तक कारोबार भी कानपुर को मिल सकता है. कंवेंशन सेंटर को आधुनिक तरीके से ग्रीन भवन के रूप में बनाया जाना है और इसकी आकृति कमल की आकृति जैसी होगी.

यह भी पढ़ें : आगरा और प्रयागराज बनेंगे ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट सिटी, 40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार: मंत्री एके शर्मा - Industrial Smart Cities Job

यह भी पढ़ें :बनारस के घाटों पर शांति सुकून के साथ मिलेगा भक्ति का संगीतमय माहौल, जानिए क्या है प्लान - Special Plan For Ghats of Varanasi

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details