छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, पीएम श्री योजना के तहत स्कूल होगा अपग्रेड - Impact of ETV Bharat - IMPACT OF ETV BHARAT

Impact of ETV Bharat जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा की समाचार प्रसारित करने वाले देश के विश्वसनीय ईटीवी भारत की खबरों का एक बार फिर असर हुआ है. कुछ दिनों पहले ईटीवी भारत पर भरतपुर वनांचल क्षेत्र के विद्यालय की दयनीय स्थिति दिखाई गई थी. इस खबर के दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया है. स्कूल में 66 बच्चों को अब जल्द ही सभी आवश्यक सुविधाएं मिलने वाली हैं. जहां पहले बच्चे पीने के पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे, अब प्रशासन ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. PM Shri Yojana facilities in school

Impact of ETV Bharat
बच्चों को मिलेंगी स्कूल में सारी सुविधाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2024, 6:11 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : ईटीवी भारत की खबर के असर से प्रशासन ने भरतपुर के सरकारी स्कूल को पीएम श्री योजना के तहत जल्द से जल्द अपग्रेड करने का आदेश जारी किया है. बच्चों के लिए शौचालय, पीने के पानी और सुरक्षा संबंधी अन्य सुविधाओं का इंतजाम होना इस स्कूल में शुरु हो चुका है.इस कदम से बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा.

पीएम श्री योजना के तहत स्कूल होगा अपग्रेड (ETV Bharat Chhattisgarh)


प्रशासन ने कहा जल्द पूरे होंगे काम :गांव के सरपंच गोविंद सिंह ने बताया कि प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया गया है. प्रधानाचार्य निर्मला पांडे ने भी राहत की सांस लेते हुए कहा कि बच्चों की परेशानियों का समाधान जल्द होगा और स्कूल में सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.स्कूल में सुविधाएं नहीं होने के कारण बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.



सरकार की तत्परता से उम्मीद बढ़ी :पीएम श्री योजना के तहत देशभर में स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की जो योजना बनाई गई थी.अब उसका लाभ माथमौर के बच्चों तक भी पहुंचेगा. बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया है.साथ ही खबर के प्रकाशन के लिए ईटीवी भारत का आभार जताया है.

एक्सपर्ट से जानें आलू और चावल खाने से भी कैसे नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल ?

दुर्ग भिलाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान, जनभागीदारी से गंदगी मिटाने का संकल्प

इंस्टाग्राम पर जॉब ऑफर की रील, भूलकर भी ना करें लिंक पर क्लिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details