फिरोजाबाद: जिले की थाना एका पुलिस और एसओजी ने मंगलवार को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गोरखधंधे में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने छह तमंचे, एक पौनिया, असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए है. पकड़े गए आरोपियों में दो पिता-पुत्र है, जो आगरा से भाड़े पर कारीगर बुलाकर हथियार बनवाते थे. एक बुजुर्ग के जरिये इनकी सप्लाई करायी जाती थी.
एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध असलहा बनाने के कारोबार पर नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में एका थाना पुलिस और एसओजी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव नगला नहर के पास एक ट्यूवेल की कोठरी में अवैध हथियार बनाने का गोरख धंधा चल रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो मौके पर चार लोग मिले. जिनमें से दो पिता-पुत्र भी शामिल है.
इसे भी पढ़े-यूपी में अवैध हथियारों की बढ़ी डिमांड और सप्लाई, एमपी, बिहार व राजस्थान पीछे छूटे