कुचामनसिटी.कुचामन में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से करीब 9 लाख रुपए का डोडाचूरा जब्त किया है. पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार में सवार तस्कर कार को लेकर भागने लगे. पुलिस ने जब तस्कर का पीछा किया, तो कच्चे रास्ते पर कार छोड़ भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा करते हुए कार चालक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान कार में करीब 45 किलो से अधिक डोडाचूरा बरामद हुआ. जब्त डोडाचूरा की कीमत करीब 9 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है. एएसपी ताराचन्द चौधरी व पुलिस उपअधीक्षक अरविंद विश्नोई के निर्देशन में कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी ने जाप्ते के साथ निगरानी दल प्रभारी जगदीश प्रसाद झाझड़ा ने राणासर बाइपास पर नाकाबंदी की थी.