उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रगति के पिता को टैबलेट में मिली अनजान युवक की तस्वीरें, अब दर्ज करायेंगे एफआईआर

IIT Kanpur PhD student suicide: पीएचडी छात्रा आत्महत्या मामले में पिता को कुछ तस्वीरें मिली है. उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

ETV BHARAT
कानपुर पीएचडी छात्रा आत्महत्या मामला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 1:41 PM IST

कानपुर:कुछ दिनों पहले आईआईटी कानपुर में अर्थ साइंस की छात्रा प्रगति खार्या ने हॉस्टल रूम के अंदर ही सुसाइड कर ली थी. प्रगति की मौत के बाद जब एसीपी कल्याणपुर की टीम ने हॉस्टल समेत कई अन्य दस्तावेजों की जांच की थी तो प्रगति के रूम से सुसाइड नोट मिला था. उसमें प्रगति ने सुसाइड को लेकर किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया था.

ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का कहना था, जब प्रगति ने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया तो जांच भी नहीं की जा सकती. लेकिन, अब प्रगति के पिता ने पत्रकारों को बताया है, प्रगति के रूम से उन्हें जो टैबलेट मिला था, उसमें एक अनजान युवक की कई फोटोज मिली हैं. परिजनों का कहना है, जिस तरीके से युवक की तस्वीरें मिली हैं उन्हें देखने से यह लग रहा है, युवक ने प्रगति को धमकी दी थी. उन्हीं धमकियों के चलते ही प्रगति ने सुसाइड कर ली.

इसे भी पढ़े-IIT कानपुर पीएचडी छात्रा आत्महत्या; सुसाइड नोट में दो करीबी दोस्तों का जिक्र, दूर जाने से पड़ गई थी अकेली

पिता बोले अफसरों से करेंगे मुलाकात दर्ज करेंगे एफआईआर: इस पूरे मामले को लेकर प्रगति के पिता विनोद गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया, कि वह रविवार को आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों से मुलाकात करेंगे. वहीं, प्रगति के उस टैबलेट को लेकर कल्याणपुर थाने के अफसरों से भी मिलेंगे और एफआईआर की मांग करेंगे. उन्होंने कहा टैबलेट में साफ तौर पर देखा जा सकता है, अनजान युवक ने किस तरीके से प्रगति को अपनी फोटोज भेज रखी थीं. उन्होंने यह भी कहा, पुलिस की ओर से इस मामले को पूरी तरीके से ठंडा बस्ते में ही रख दिया गया था. लेकिन, अब वह चाहते हैं इस मामले में एफआईआर दर्ज हो और बाकायदा इस मामले की जांच की जाए.

यह भी पढ़े- IIT कानपुर में अब तक 10 सुसाइड; 3 इडियट्स के लोबो जैसा प्रेशर या परिवार से दूर रहने का दर्द?

ABOUT THE AUTHOR

...view details