रायपुर:इंडियन मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने JEE एडवांस का रिजल्ट रविवार को घोषित किया है. इस एग्जाम में रायपुर के रहने वाले रिदम केडिया ने देश भर में चौथा स्थान हासिल किया है. रिदम ने कोटा राजस्थान से पढ़ाई की और वहीं से एग्जाम दिया है. रिदम ने परीक्षा में कुल 360 में से 337 अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही रायपुर के रहने वाले भाग्यांश साहू ने देश में 86वां रैंक हासिल किया है. इससे पहले भाग्यांश साहू सेशन 2 परीक्षा में 99.98% हासिल करके स्टेट टॉपर रहे हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 321 थी. भाग्यांश का सेशन 1 में 99.95% अंक आया था.
JEE एडवांस रिजल्ट 2024, रायपुर के रिदम ने हासिल किया चौथा रैंक, भाग्यांश साहू ने हासिल किया 86वां स्थान - IIT JEE Advanced Result 2024
JEE एडवांस 2024 का रिजल्ट आ चुका है. रायपुर के रिदम ने चौथा रैंक हासिल किया है. जबकि भाग्यांश साहू ने 86वां स्थान हासिल किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 9, 2024, 10:53 PM IST
रायपुर आने पर किया जाएगा सम्मानित: JEE एडवांस के रिजल्ट में देश में चौथे नंबर पर आने वाले रिदम केडिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, " मुझे कोडिंग में ज्यादा इंटरेस्ट है. मैं इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई करना चाहता हूं." वर्तमान में रिदम केडिया कोटा में है. इसकी सूचना रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को मिली तो उन्होंने कहा कि रायपुर आने पर जिला प्रशासन की ओर से रिदम केडिया का सम्मान किया जाएगा.
सीएम साय ने दी शुभकामना: वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिदम को बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा, " शाबाश बेटा JEE एडवांस परीक्षा में राजधानी रायपुर के होनहार छात्र रिदम केडिया ने पूरे देश में चौथा स्थान हासिल कर हम सबको गौरवान्वित किया है. इस शानदार सफलता के लिए बेटे रिदम को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं." वहीं, रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह ने भी रिदम केडिया के इस सफलता पर बधाई दी है.