वाराणसी: IIT-BHU के 13 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बार मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे. वहीं समारोह की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. कोटा हरिनारायन करेंगे. दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल के साथ ही उपाधि प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही पूर्व छात्रों को भी विशिष्ट एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा.
IIT-BHU का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्टूबर, 2024 को मनाया जाना है. इसको लेकर संस्थान द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता भवन में सुबह 09:00 बजे से किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1954 मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी. इसमें 1060 बीटेक, 319 आईडीडी, 263 एमटेक/एमफार्मा, 49 एमएससी और 13 बीआर्क छात्रों को उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, 250 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगी.
विशिष्ट एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार-2024:IIT-BHU द्वारा अपने पूर्व छात्रों को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार 'प्रतिष्ठित पूर्व छात्र/पूर्व छात्रा पुरस्कार' है. इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम में कुल 08 पूर्व छात्रों को विशिष्ट एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया जाएगा. इनमें प्रोफेसर अनुज श्रीवास्तव (इलेक्ट्रॉनिक्स-90) को एकेडमिक क्षेत्र में, उद्योग/उद्यमिता क्षेत्र में अनिल के. सचदेव (मेटलर्जिकल-71) और डी. गोस्वामी (मैकेनिकल-74) को सम्मानित किया जाएगा.
पूर्व छात्र-छात्राओं को मिलता है सम्मान:वहीं, डॉ. वीके रैना (सिविल-61) को प्रोफेशन क्षेत्र में, डॉ. अवधेश कुमार सिंह (मैकेनिकल-87) को पब्लिक लाइफ, डॉ. हेमा सिंह (इलेक्ट्रॉनिक्स-2000) को रिसर्च एंड इनोवेशन और डॉ. सुदीप्ता दत्ता (इलेक्ट्रिकल-2007) और शुभम पालीवाल (इलेक्ट्रॉनिक्स-2013) को यंग अलुमिनस एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. बता दें, कि IIT-BHU द्वारा अपने पूर्व छात्र-छात्राओं को हर साल दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाता है.
इसे भी पढ़े-बुंदेलखंड विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह; राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बांटे 82 पदक व 110 छात्र-छात्राओं को दीं शोध उपाधियां
28 अक्टूबर को होगा IIT BHU का दीक्षांत समारोह, 1934 को दी जाएगी उपाधि - IIT BHU CONVOCATION
IIT BHU convocation: IIT-BHU के 13 वें दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल के साथ ही उपाधि प्रदान की जाएगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 26, 2024, 1:15 PM IST
मिलेंगे प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक और डायरेक्टर स्वर्ण पदक:इस बार दीक्षांत समारोह में स्नातक छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. 60 उत्कृष्ट स्वर्ण पदक विजेताओं को उनके शैक्षणिक और नेतृत्व में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सम्मानित किया जाएगा. सबसे प्रमुख सम्मान प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक और डायरेक्टर स्वर्ण पदक होंगे. प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक, जो सभी स्नातक कार्यक्रमों में उच्चतम शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए दिया जाता है, यह आदित्य कुमार नायक को रासायनिक अभियांत्रिकी में प्रदान किया जाएगा. डायरेक्टर स्वर्ण पदक, जो सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है, यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा, भव्या मल्होत्रा को प्रदान किया जाएगा.
17 एमटेक छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत:समारोह के दौरान 17 एमटेक छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिनमें आतिथ विद्याधर चिटनिस (जैव रासायनिक अभियांत्रिकी), शेरोन रॉय (जैव चिकित्सा अभियांत्रिकी), आकाश गुप्ता (सिरेमिक अभियांत्रिकी), रुबल जैन (रासायनिक अभियांत्रिकी), हिमांशु यादव (सिविल इंजीनियरिंग, आरपी सिंह स्वर्ण पदक), अखिल राव (कंप्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी), हर्ष हसमुखभाई शाह (निर्णय विज्ञान और अभियांत्रिकी), अखिल कुमार झा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), श्रीहर्षा दीवी (टी.एन. श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार), गुम्मुलुरी पवन कुमार (इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी) को पुरस्कार मिलेगा.
इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री में मिलेगा पुरस्कार: सुवरतेश्वर कुमार द्विवेदी (इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी में संजीव स्मृति स्वर्ण पदक), आशीष हल्दर (सामग्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी), तेजस्वी सिंह (यांत्रिक अभियांत्रिकी), देवेंद्र प्रताप सिंह (यांत्रिक अभियांत्रिकी में एस.के. स्मृति स्वर्ण पदक), ध्रुव मेहरोत्रा (धातु विज्ञान अभियांत्रिकी), जतिन (फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग), सागर आचार्जी (रसायन विज्ञान) और अनुभव मिश्र (भौतिकी) को भी पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं, इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी) श्रेणी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन में 14 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जाएगा.
बीटेक में इन्हें मिलेगा स्वर्ण पदक:बीटेक स्वर्ण पदक विजेताओं में पोकला गौथामी, नव्वय ढींगरा और गीतिका सिंह को सिविल इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा. दर्शिल अग्रवाल को कंप्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी, रुही आसितकुमार जोशी को इसी क्षेत्र में महिला छात्रों में सर्वोच्च सीपीआई के लिए सम्मानित किया जाएगा. मुस्कान गुप्ता को पर्यावरण अभियांत्रिकी, अनिश कुमार यांत्रिक अभियांत्रिकी के लिए. श्रेया सिन्हा इस क्षेत्र में शीर्ष महिला होंगी. आर्यन गुप्ता को धातु विज्ञान अभियांत्रिकी, सुश्री तिषा शर्मा इस क्षेत्र में शीर्ष महिला प्रदर्शन के लिए और हार्षित कुमार, विदुषी गुप्ता को भी खनन अभियांत्रिकी में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा.
आदित्य नायक को मिलेगा प्रेसीडेंट मेडल:IIT-BHU से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुके आदित्य नायक को दीक्षांत समारोह में प्रेसीडेंट मेडल दिया जाएगा. 07 गोल्ड मेडल और 02 कैश प्राइज भी दिए जाएंगे. आदित्य मुंबई में एक बड़ी तेल कंपनी में काम कर रहे हैं. वे कंपनी में क्रूड ऑयल से पेट्रोल-डीजल के अलावा अतिरिक्त पदार्थ जैसे सीएनजी, एलपीजी अलग करने वाले सेक्शन में काम कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल से नाइट्रस और सल्फर जैसे हानिकारक प्रदूषकों को कम करने पर काम कर रहे हैं. इसी साल उनका कैंपस प्लेसमेंट हुआ है.
यह भी पढ़े-DBRAU दीक्षांत समारोह में राज्यपाल देंगी मेधावियों को 117 पदक, बेटियों को मिलेंगे 99 पदक