नई दिल्लीःराष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली को जल्द नये डायरेक्टर मिलने वाले हैं. भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी डॉ. संजीत कुमार राष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली के निदेशक का पद संभालेंगे. 2009 बैच के आईएफएस अधिकारी डॉ. संजीत कुमार ओडिशा सरकार में तीन महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल रहे थे. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस संबंध में डॉ. कुमार की नई जिम्मेदारी को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. दिल्ली चिड़ियाघर बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है और यह देश के प्रतिष्ठित चिड़ियाघरों में से एक है. नेशनल जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक डा. संजीत कुमार 13 मार्च को ज्वाइन करेंगे.
लगातार हो रहे अधिकारियों के तबादले: जानकारी के मुताबिक अब तक विभाग में 7 आईएफएस अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं. इतनी जल्द तबादले का कारण प्रशासनिक विवाद और वन्यजीवों के संरक्षण का विवाद बताया जा रहा है.