दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IFS अधिकारी डॉ. संजीत कुमार बनेंगे दिल्ली ज़ू के डायरेक्टर, 13 मार्च से संभालेंगे पद - IFS OFFICER SANJEET KUMAR

Delhi Zoo New Director: 2009 बैच के आईएफएस अधिकारी डॉ. संजीत कुमार, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली में डायरेक्टर का पद संभालने वाले हैं. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Delhi Zoo New Director
Delhi Zoo New Director

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 1:55 PM IST

नई दिल्लीःराष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली को जल्द नये डायरेक्टर मिलने वाले हैं. भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी डॉ. संजीत कुमार राष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली के निदेशक का पद संभालेंगे. 2009 बैच के आईएफएस अधिकारी डॉ. संजीत कुमार ओडिशा सरकार में तीन महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल रहे थे. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस संबंध में डॉ. कुमार की नई जिम्मेदारी को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. दिल्ली चिड़ियाघर बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है और यह देश के प्रतिष्ठित चिड़ियाघरों में से एक है. नेशनल जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक डा. संजीत कुमार 13 मार्च को ज्वाइन करेंगे.

लगातार हो रहे अधिकारियों के तबादले: जानकारी के मुताबिक अब तक विभाग में 7 आईएफएस अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं. इतनी जल्द तबादले का कारण प्रशासनिक विवाद और वन्यजीवों के संरक्षण का विवाद बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, बिजली सब्सिडी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

नवंबर 2022 से दिल्ली ज़ू में डायरेक्टर का पद संभार रही थीं आकांक्षा महाजनःDIG रैंक की आईएफएस अधिकारी आकांक्षा महाजन सेंट्रल जू अथारिटी के साथ राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के डायरेक्टर का पद भी संभाल रही थीं. वो नवंबर 2022 से इस साल फरवरी तक दिल्ली जू में डायरेक्टर पर थीं. डायरेक्टर का पद स्थायी तौर पर 5 साल होता है. अस्थायी या अतिरिक्त कार्यभार के रूप डायरेक्टर बने अधिकारियों का कार्यकाल तीन महीने का रहा है. आकांक्षा महाजन तीन हफ्ते के लिए 13 मार्च तक छुट्टी पर हैं. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक विवाद व वन्यजीवों के संरक्षण का विवाद बढ़ता रहा है. जू प्रशासन पिछले कुछ साल से कोर्ट के कई मामलों में फंसता हुआ भी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में लगी भीषण आग, चारों तरफ फैला धुआं, मची अफरातरफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details