हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में ट्रैफिक नियम तोड़े तो घर पहुंचेगा चालान, भूलकर भी ना करें ये काम

Traffic Rules In Nuh: नूंह के लोगों को अब ट्रैफिक नियम तोड़ना महंगा पड़ेगा. नूंह ट्रैफिक पुलिस ने शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर उन्होंने बुलेट से पटाखे फोड़े, या फिर कोई स्टंट करने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Traffic Rules In Nuh
Traffic Rules In Nuh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 6, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 6:54 PM IST

नूंह: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. शादी-विवाह में बारात के समय दूल्हा और बारातियों का सनरूफ गाड़ी की छत से बाहर निकलकर सफर करना, बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ना अब महंगा पड़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने सनरूफ गाड़ियों की छत से बाहर निकलकर सफर करने वाले युवाओं तथा बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने वाले युवाओं को लेकर सख्ती का प्लान बना लिया है.

'ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई': ट्रैफिक थाना एसएचओ अशोक कुमार ने कहा कि विवाह-शादी में सनरूफ गाड़ियों की छत से बाहर निकलकर युवा सफर कर रहे हैं. सेल्फी लेते हैं, वीडियो बनाते हैं. ऐसी सूरत में कोई हादसा भी हो सकता है. जिसके चलते शादी-विवाह की खुशी मातम में बदल सकती है. इतना ही नहीं बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने की घटनाएं भी जिले में सामने आती हैं.

'बुलेट बाइक से ना फोड़े पटाखे': नूंह ट्रैफिक पुलिस एसएचओ अशोक कुमार ने कहा कि जिले के नागरिकों से ट्रैफिक पुलिस अपील करती है कि इस तरह की अगर कोई गाड़ी या बुलेट बाइक मिलती है तो उसका व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो या वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर डाल सकते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.

ट्रैफिक थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मेडल लेकर आता है और खुली जीप में जाता है, तो मैं खुद उसका स्वागत करूंगा, लेकिन इस तरह के लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जो विवाह-शादियों में सनरूफ गाड़ियों की छत से बाहर निकलकर सेल्फी इत्यादि लेते हुए सफर करते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को आगाह करते हुए, चेतावनी तथा सुझाव देते हुए कहा कि या तो इस तरह का कारनामा छोड़ दें. नहीं तो ट्रैफिक पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है.

घर भेजा जाएगा चालान: एसएचओ ने कहा कि अगर जिले के नागरिक ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेंगे तो ऐसे लोगों पर आसानी से लगाम लगाई जा सकती है. ऐसे लोगों के घर पर चालान भेजकर उनसे वसूली करने की योजना अब ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तरह से तैयार कर ली है. आपको बता दें कि नूंह जिले में सनरूफ गाड़ियों की छत से बाहर निकलकर सेल्फी लेना, वीडियो बनाना या सफर करना आम बात हो चली है. पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने भी ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों को चुन-चुन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम माउथ फ्रेशनर मामला: रेस्टोरेंट मैनेजर गिरफ्तार, डॉक्टर बोले- ड्राई आइस खाने से खराब हुई थी तबीयत

Last Updated : Mar 6, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details