नूंह: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. शादी-विवाह में बारात के समय दूल्हा और बारातियों का सनरूफ गाड़ी की छत से बाहर निकलकर सफर करना, बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ना अब महंगा पड़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने सनरूफ गाड़ियों की छत से बाहर निकलकर सफर करने वाले युवाओं तथा बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने वाले युवाओं को लेकर सख्ती का प्लान बना लिया है.
'ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई': ट्रैफिक थाना एसएचओ अशोक कुमार ने कहा कि विवाह-शादी में सनरूफ गाड़ियों की छत से बाहर निकलकर युवा सफर कर रहे हैं. सेल्फी लेते हैं, वीडियो बनाते हैं. ऐसी सूरत में कोई हादसा भी हो सकता है. जिसके चलते शादी-विवाह की खुशी मातम में बदल सकती है. इतना ही नहीं बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने की घटनाएं भी जिले में सामने आती हैं.
'बुलेट बाइक से ना फोड़े पटाखे': नूंह ट्रैफिक पुलिस एसएचओ अशोक कुमार ने कहा कि जिले के नागरिकों से ट्रैफिक पुलिस अपील करती है कि इस तरह की अगर कोई गाड़ी या बुलेट बाइक मिलती है तो उसका व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो या वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर डाल सकते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.