छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

"भाजपा में हूं तो मंत्री बन पाया, कांग्रेस में संभव नहीं होता", बालोद में बोले मंत्री लखन लाल देवांगन - MINISTER LAKHAN LAL DEVANGAN - MINISTER LAKHAN LAL DEVANGAN

छत्तीसगढ़ मंत्री लखन लाल देवांगन बालोद में देवांगन समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में हूं तो मंत्री बन पाया, कांग्रेस में ये संभव नहीं हो पाता.

CG Minister Lakhan Lal Devangan
मंत्री लखन लाल देवांगन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 12:56 PM IST

बालोद:छत्तीसगढ़ के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन बालोद में आयोजित देवांगन समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान शहर के दल्ली चौक पर भाजपा पदाधिकारी और समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बाइक रैली के जरिए कार्यकर्ता उन्हें आयोजन स्थल टाउन हॉल तक लेकर आए.

बालोद दौरे पर मंत्री लखन लाल देवांगन (ETV Bharat)

बीजेपी बगैर भेदभाव करती है काम: इस दौरान मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा, "हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि समाज संगठित रहे. जो बिखरा हुआ है, उसे एक सूत्र में बांधने का प्रयास होना चाहिए. रोटी-बेटी का संबंध भी एक साथ बनना चाहिए. भाजपा में हूं तो मंत्री बन पाया, कांग्रेस में ये संभव नहीं था.मैं कांग्रेस में होता तो आज मंत्री ना बन पाता. कोरबा में जनबल ने धनबल को ठुकरा कर मुझे मौका दिया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत सीधे और सरल हैं. कांग्रेस लाठीचार्ज पर आज प्रदर्शन की, लेकिन कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. कानून को अपने हाथ में लेंगे तो कानून अपना काम करेगी. भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के काम करती है."

"छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है. इस सरकार में जनता के हित में काम हो रहा है. भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है. कांग्रेस में छोटे कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जाता है." -लखन लाल देवांगन, मंत्री, छत्तीसगढ़

सीखने का अवसर देता है समाज: इस दौरान देवांगन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक देवांगन ने कहा, "देवांगन समाज का मैं कार्यकर्ता हूं. आप सबने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया. समाज हमें काफी कुछ सीखने का मौका देती है. मैं हमेशा सीखने की कोशिश करूंगा. शासन की ओर से समाज के भवन के बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है."

"हम समाज के लोग हैं. हम सबकी सहभागिता से समाज बनता है. कुछ लोगों ने हमारे समाज, हमारे धर्म को, हमारे राष्ट्र को खंडित करने का काम किया जाता है. इनसे हमें बचकर रहना है. लखन लाल जी के नेतृत्व में समाज के हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए काम करना है." -पवन साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष

बता दें कि देवांगन समाज के इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, पोषण लाल देवांगन, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण देवांगन सहित अन्य सामाजित कार्यकर्ता मौजूद थे.

भिलाई कांड पर बढ़ा बवाल, बालोद में बजरंग दल का पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ हल्ला बोल - BALOD PROTEST
पैसा देते हैं साहब लेकिन नहीं मिलता पानी, कैसे होगी खेतों में फसल - Balod Water Crisis
क्लास में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला बालोद का प्रिंसीपल सस्पेंड - Balod principal suspended

ABOUT THE AUTHOR

...view details