बालोद:छत्तीसगढ़ के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन बालोद में आयोजित देवांगन समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान शहर के दल्ली चौक पर भाजपा पदाधिकारी और समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बाइक रैली के जरिए कार्यकर्ता उन्हें आयोजन स्थल टाउन हॉल तक लेकर आए.
बीजेपी बगैर भेदभाव करती है काम: इस दौरान मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा, "हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि समाज संगठित रहे. जो बिखरा हुआ है, उसे एक सूत्र में बांधने का प्रयास होना चाहिए. रोटी-बेटी का संबंध भी एक साथ बनना चाहिए. भाजपा में हूं तो मंत्री बन पाया, कांग्रेस में ये संभव नहीं था.मैं कांग्रेस में होता तो आज मंत्री ना बन पाता. कोरबा में जनबल ने धनबल को ठुकरा कर मुझे मौका दिया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत सीधे और सरल हैं. कांग्रेस लाठीचार्ज पर आज प्रदर्शन की, लेकिन कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. कानून को अपने हाथ में लेंगे तो कानून अपना काम करेगी. भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के काम करती है."
"छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है. इस सरकार में जनता के हित में काम हो रहा है. भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है. कांग्रेस में छोटे कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जाता है." -लखन लाल देवांगन, मंत्री, छत्तीसगढ़