दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में पत्‍नी को उतारा था मौत के घाट, दो द‍िन बाद पुल‍िस ने फरार पत‍ि को दबोचा - Wazirabad Murder Case - WAZIRABAD MURDER CASE

वजीराबाद इलाके में अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने अपनी की हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार था, पुल‍िस ने दो द‍िन बाद रविवार को फरार पत‍ि को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 3:32 PM IST

नई द‍िल्‍ली: नॉर्थ द‍िल्‍ली के वजीराबाद इलाके में गुरुवार 5 स‍ितंबर को एक घर के अंदर मह‍िला का संद‍िग्‍ध हालात में शव बरामद क‍िया गया था. मृतक मह‍िला की पहचान पारुल तिवारी (27) के रूप में हुई थी. मह‍िला की मौत के बाद से उसका पति फरार था. पुल‍िस ने आरोपी पत‍ि को ग‍िरफ्तार कर लि‍या है. मह‍िला की हत्‍या उसके पत‍ि ने अवैध संबंधों के शक के चलते की थी.

नॉर्थ द‍िल्‍ली ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त एम के मीणा के मुताब‍िक इस मामले में बयानों और परिस्थितियों के आधार पर भारतीय न्‍याय संह‍िता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर ल‍िया गया है. मृतक मह‍िला का पोस्टमार्टम कराया गया ज‍िसके बाद अब मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पत‍ि वेद प्रकाश तिवारी (37) मूल रूप से ब‍िहार के आरा जिले का रहने वाला है. पत‍ि ने मह‍िला की हत्या इसल‍िए कर दी थी क्‍योंक‍ि उसको अवैध संबंध का संदेह था. आरोपी बेरोजगार है और कभी-कभी ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, फ्लैट में महिला की गला काटकर हत्या, 'लिव-इन पार्टनर या पत्नी...' गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

बता दें क‍ि पुल‍िस ने पहले इस मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही शुरू की थी. परिजनों के बयान दर्ज किए गए थे और मह‍िला का पोस्टमार्टम कराने के ल‍िए सब्‍जी मंडी मोर्चरी में शव को रखवा द‍िया था. इसके बाद पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट आने का इंतजार क‍िया जा रहा था. अब जब पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट आ गई है तो पुल‍िस ने आरोपी पत‍ि को भी धर दबोचा है. ज‍िसके बाद अब धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है क‍ि वजीराबाद थाना पुल‍िस को बीते गुरुवार रात्रि 8.37 बजे वजीराबाद गांव के खसरा नंबर 107, गली नंबर 14, टेंट वाली दुकान के पास ग्राउंड फ्लोर पर एक मह‍िला के मृत पड़े होने संबंधी सूचना म‍िली थी. इसके बाद मौके पर पुल‍िस टीम जांच के ल‍िए पहुंची थी. घटनास्‍थल का न‍िरीक्षण करने को क्राइम टीम और एफएसएल टीम भी पहुंची थी. मृतका के शरीर पर क‍िसी तरह के चोट के न‍िशान नहीं म‍िले थे लेक‍िन उसके नाक से कुछ पदार्थ न‍िकलता पाया गया था. पुल‍िस ने अब इस हत्‍या की गुत्‍थी को सुलझाने का दावा क‍िया है.

ये भी पढ़ें: वजीराबाद में मह‍िला का घर में म‍िला संद‍िग्‍ध हालात में शव, घटना के बाद से पत‍ि गायब, जांच में जुटी पुल‍िस

ABOUT THE AUTHOR

...view details