रुद्रपुर:अवैध संबंधों के शक के चलते किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष के लोगों को दे दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक करता था. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पूर्व किच्छा निवासी एक व्यक्ति पत्नी के साथ अपनी बहन के घर आया हुआ था. बहन और उसका पति सुबह ही मजदूरी के लिए चले गए थे. जब वह दोपहर को घर लौटे तो भाई घर के बाहर बैठा हुआ था, जबकि घर के अंदर पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था.