उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Murder case in Rudrapur - MURDER CASE IN RUDRAPUR

Rudrapur Murder Case रुद्रपुर में एक पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बहन के घर पर हत्याकांड को अंजाम दिया.

Husband killed his wife in Rudrapur
रुद्रपुर में पति ने पत्नी की हत्या (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 6:54 AM IST

रुद्रपुर:अवैध संबंधों के शक के चलते किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष के लोगों को दे दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक करता था. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पूर्व किच्छा निवासी एक व्यक्ति पत्नी के साथ अपनी बहन के घर आया हुआ था. बहन और उसका पति सुबह ही मजदूरी के लिए चले गए थे. जब वह दोपहर को घर लौटे तो भाई घर के बाहर बैठा हुआ था, जबकि घर के अंदर पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था.

जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले माह उसकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ चली गई थी. चार पांच दिन बाद जब वह लौटी तो दोनों के बीच विवाद हो गया था. विवाद को देखते हुए बहन दोनों को अपने घर ले आई थी. बहन के घर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद आवेश में आकर आरोपी ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी.

पढ़ें-मामूली सी बात पर पड़ोसी ने युवक की छाती में चाकू घोंप मार डाला, पिता पर भी किया जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details