महराजगंज :पति के नाजायज संबंध का विरोध करना पति की जान पर बन आया. कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की आयरन ग्राइंडर से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. दोनों की शादी को एक साल ही हुए थे. पुलिस ने आरोपी पति और घरवालों को गिरफ्तार किया है.
दिल दहला देने वाली ये घटना पनियरा थाना क्षेत्र के खुटहा कस्बे की है. यहां के अमरजीत पासवान ने अपने बेटे अजय की शादी एक साल पहले ही थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी. चर्चा है कि अजय अपनी पत्नी पूनम को पसंद नहीं करता था. वहीं पूनम को शक था कि पति के दूसरी महिला से नाजायज संबंध थे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि इसी बात को लेकर बीती रात पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने ग्राइंडर मशीन से पूनम की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. अजय टाइल्स लगाने का काम करता है.