झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदान के लिए जा रहे जोड़े की बाइक पिकअप वैन से टकराई, हादसे में पति पत्नी की मौत - Road accident in Gumla - ROAD ACCIDENT IN GUMLA

Road accident in Gumla. गुमला में मतदान के लिए जा रहे एक पति पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसे के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Road accident  in Gumla.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 9:16 PM IST

गुमला:जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. दोनों मतदान करने के लिए मतदान केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान कसमार स्थित दामकोम मोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर पिकअप वैन से हो गई. इस सीधे भिड़त में 45 वर्षीय निरासी हरैया निवासी नागदेव उरांव और उनकी पत्नी 35 वर्षीय सतमीला देवी की मौत हो गई.

हादसे के संबंध में मृतक के भाई सुखदेव उरांव ने बताया कि उनके भैया और भाभी सोमवार सुबह मतदान करने के लिए मोटरसाइकिल से बनालात गए हुए थे. इस दौरान मतदान केंद्र में बताया गया कि बिना आईडी प्रूफ के आप वोटिंग नहीं कर सकते हैं. जिसके बाद वे पहचान पत्र लाने के लिए बाइक में अपने गांव हरैया गए थे. जहां से फिर से मतदान केंद्र बनालात जी रहे थे. तभी दामकोम मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक सवारी पिकअप से सीधे भिड़ंत हो गई.

हादसे के बाद राहगीरों के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

इधर, इस मामल में बिशुनपुर पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम है.

ये भी पढ़ें:

रांची में 14 घंटे बाद डैम से निकाला गया दो भाइयों का शव, नहाने के क्रम डूबने से हुई थी मौत - Two brothers drowned in Dhurva Dam

बाइक नहीं होने पर पार्टी में नहीं जा रहे थे दो दोस्त, फ्रेंड ने कहा- आ जाओ मैं करवा दूंगा इंतजाम, लौटते वक्त हादसे में दोनों की मौत - Road Accident in Dumka

ABOUT THE AUTHOR

...view details