उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने भाइयों के साथ मिलकर बेरहमी से की थी पत्नी की हत्या, प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था बेलन, फरार देवर भी गिरफ्तार - Woman Brutal Murder Firozabad - WOMAN BRUTAL MURDER FIROZABAD

पति ने शराब पीने के बाद अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को न सिर्फ बेरहमी से पीटा था, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में बेलन डालकर हत्या कर दी थी. जब महिला का पोस्टमार्टम किया गया तो पेट से बेलन बाहर निकाला गया. इस मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

महिला की बेरहमी से हत्या में फरार देवर हुआ गिरफ्तार.
महिला की बेरहमी से हत्या में फरार देवर हुआ गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 3:47 PM IST

फिरोजाबाद :पति ने शराब पीने के बाद अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को न सिर्फ बेरहमी से पीटा था, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में बेलन डालकर हत्या कर दी थी. जब महिला का पोस्टमार्टम किया गया तो पेट से बेलन बाहर निकाला गया. इस वहशीपन को अंजाम देने के बाद महिला के दोनों देवर फरार हो गए थे, जबकि पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिल ने फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी :पुलिस की छानबीन में सामने आया था कि नशे में धुत पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी. भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को ऐसी मौत दी कि पोस्टमार्टम करते समय डॉक्टरों के होश उड़ गए. पोस्टमार्ट रिपोर्ट देखकर पुलिस के आलाधिकारी और परिजनों की आंखें फटी रह गईं. कोई इतनी दरिंदगी की कल्पना तक नहीं कर सकता था. पुलिस के मुताबिक, मटसेना थाना क्षेत्र के अकलपुर गांव में 28 वर्षीय रेशमा का शव बीते मंगलवार को चारपाई पर पड़ा मिला था. शरीर पर चोट के निशान थे. वहीं, महिला का पति सुरजीत मौके से फरार था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बहन की मौत की खबर सुनकर अलकापुर पहुंचे भाई अवधेश ने पति सुरजीत के अलावा उसके भाई प्रशांत और संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.

रस्सी से बांधकर दांतों से काटा था :पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे. जांच में सामने आया कि नशे के आदी पति ने उसे रस्सी से बांधकर कई जगह दांतों से काटा था. बेरहमी की इंतहा पार कर दी गई. इसके साथ भाइयों के साथ मिलकर महिला के प्राइवेट पार्ट में बेलन तक डाला गया, जो पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने पेट से बाहर निकला.

पुलिस की पकड़ में आया फरार देवर :पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गैर इरादतन हत्या का यह मामला हत्या में तरमीम करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला के पति सुरजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. जबकि प्रशांत और संदीप फरार थे. थाना मटसेना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि इस घटना में फरार आरोपी संदीप जो कि मृतका का देवर है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : हैवान बना पति; पत्नी को बांधकर पीटा फिर दातों से काटा, प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, पोस्टमार्टम में पेट से निकला - Woman Brutal Murder Firozabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details