फिरोजाबाद :पति ने शराब पीने के बाद अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को न सिर्फ बेरहमी से पीटा था, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में बेलन डालकर हत्या कर दी थी. जब महिला का पोस्टमार्टम किया गया तो पेट से बेलन बाहर निकाला गया. इस वहशीपन को अंजाम देने के बाद महिला के दोनों देवर फरार हो गए थे, जबकि पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिल ने फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी :पुलिस की छानबीन में सामने आया था कि नशे में धुत पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी. भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को ऐसी मौत दी कि पोस्टमार्टम करते समय डॉक्टरों के होश उड़ गए. पोस्टमार्ट रिपोर्ट देखकर पुलिस के आलाधिकारी और परिजनों की आंखें फटी रह गईं. कोई इतनी दरिंदगी की कल्पना तक नहीं कर सकता था. पुलिस के मुताबिक, मटसेना थाना क्षेत्र के अकलपुर गांव में 28 वर्षीय रेशमा का शव बीते मंगलवार को चारपाई पर पड़ा मिला था. शरीर पर चोट के निशान थे. वहीं, महिला का पति सुरजीत मौके से फरार था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बहन की मौत की खबर सुनकर अलकापुर पहुंचे भाई अवधेश ने पति सुरजीत के अलावा उसके भाई प्रशांत और संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.