चंडीगढ़ :नगर निगम की बैठक चंडीगढ़ में हो और वहां बवाल ना हो, ऐसा तो शायद हो ही नहीं सकता. चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब आम आदमी पार्टी (आप) के एक पार्षद ने मनोनीत पार्षद अनिल मसीह पर निजी टिप्पणी की. इस टिप्पणी से नाराज भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने विरोध जताया और सब एकजुट होकर वेल में आकर बैठ गए. हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि मार्शलों को बुलाना पड़ा और बीजेपी के पार्षदों को घसीटते हुए वेल से बाहर निकाला गया. इस पूरे हंगामे के दौरान अनिल मसीह अपनी जगह पर बैठे तमाशा देखते रहे
अनिल मसीह पर कमेंट से बवाल :चंडीगढ़ में नगर निगम की बैठक लंच के बाद शुरू हुई थी. ऐसे में किसी मुद्दे को लेकर आप और भाजपा के पार्षदों में नोकझोंक चल ही रही थी, तभी अचानक आप के पार्षद ने अनिल मसीह पर टिपणी कर डाली. वहीं सुबह से ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद अनिल मसीह की मौजूदगी का विरोध जता रहे थे.
सुप्रीम कोर्ट से मिली थी फटकार :आपको बता दें कि अनिल मसीह ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मतपत्रों से छेड़छाड़ की थी जिसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी फटकार का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद पहली बार वे सदन की बैठक में पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने के बाद भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद उनके विरोध में थे. हालात बिगड़ते देख सदन की बैठक को रोकना पड़ा. अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में नगर निगम की कार्यवाही कैसे आगे बढ़ती है.