उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नये साल के पहले ही दिन जाम हुई सरोवर नगरी, सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां, टूरिस्ट परेशान - TRAFFIC JAM IN NAINITAL

नैनीताल, भवाली, कैंची धाम क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, ना काफी साबित हुये इंतजामात

TRAFFIC JAM IN NAINITAL
नये साल के पहले ही दिन जाम हुई सरोवर नगरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 7:26 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 8:02 PM IST

नैनीताल: नए साल के पहले ही दिन सरोवर नगरी जाम हो गई. यहां जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों को जाम में फंसना पड़ना. नैनीताल हल्द्वानी, नैनीताल भवाली और कैंची धाम की सड़कों पर सुबह से शाम तक लंबा जाम लगा रहा. इस दौरन सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये.

न्यू ईयर वीकेंड के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार रही. हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल और कैंची धाम पहुंचे. जिसके चलते काठगोदाम से लेकर नैनीताल और भवाली,कैंची धाम क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों और भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

नये साल के पहले ही दिन जाम हुई सरोवर नगरी (ETV BHARAT)

भले ही वीकेंड के मौके पर पुलिस जाम ना लगे इसके लिए पहले से तैयार थी. शहर और कैंची धाम क्षेत्र में शटल सेवा की व्यवस्था की गई, लेकिन पुलिस का ट्रैफिक प्लान फेल हो गया. पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल मुक्तेश्वर कैंची धाम समेत अन्य क्षेत्र जा रहे थे वह सभी पर्यटक कई घंटे तक अपनी गाड़ियों में फंसे रहे. जिसके चलते पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक अनुमान के आधार पर अचानक से क्षेत्र में 20000 से अधिक वाहनों का प्रवेश होने से इस तरह की स्थिति बनी. हालांकि, पुलिस प्रशासन अलग-अलग स्थान पर तैनात रहकर जाम को खुलवाने में जुटा रहा. पुलिस की सभी को विशेष ना काफी साबित हुई.

वहीं नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का जमकर लुत्फ उठाया. पर्यटकों ने स्नो व्यू, चिड़ियाघर, वॉटरफॉल, गार्डन समेत आसपास के विभिन्न स्थलों में जाकर जमकर मस्ती की. साथ ही नए साल का पहला दिन नैनीताल की शांत और हसीन वादियों में व्यतीत किया.

पढ़ें-नये साल पर कैंचीधाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, धड़ाम हुई ट्रैफिक व्यवस्था, शटल सेवा भी नहीं आई काम

Last Updated : Jan 1, 2025, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details