बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद में बंकर बना कर छिपाए थे विस्फोटक - Detonators Recovered In Aurangabad - DETONATORS RECOVERED IN AURANGABAD

Explosives Recovered In Aurangabad: औरंगाबाद के पचरुखिया जंगल में एक बड़ी घटना टल गई है. सुरक्षा बलों ने डेटोनेटर और जिलेटिन बरामद किया है.

Explosives Recovered In Aurangabad
औरंगाबाद में डेटोनेटर बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 9:13 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कर्म में शुक्रवार को जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में बड़ी सफलता मिली है. जहां भीकम बथान के एक गुफा के पास कार्रवाई की गई, जिसमें 450 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और लगभग 300 एमटीआर कोडेक्स वायर बरामद किया गया है.

औरंगाबाद की पहाड़ियों से विस्फोटक बरामद : यहां सुरक्षाबलों ने औरंगाबाद की पहाड़ियों पर बनाए गए नक्सलियों के बंकर से भारती मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की. बरामद सामग्रियों को सुरक्षा बल के जवानों ने यथा स्थान नष्ट कर दिया है. सुरक्षाबलों के मुताबिक, बरामद सामग्री का उपयोग आइईडी विस्फोट करने में की जाती है.

औरंगाबाद में डेटोनेटर बरामद (ETV Bharat)

भारी मात्रा में डेटोनेटर, कोडेक्स वायर बरामद : घटना की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर एवं कोडेक्स वायर बरामद किया गया है. यह विस्फोटक नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों के गश्ती मार्ग पर लगाए थे.

"कुछ दिनों से लगातार नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस बार पचरुखिया जंगल में सुरक्षा बलों ने डेटोनेटर और जिलेटिन बरामद किया है. बटालियन के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इसे बिछाया गया था."- अमित कुमार, पुलिस पदाधिकारी द्वितीय, सदर अनुमंडल

गश्ती मार्ग पर बिछाये थे डेटोनेटर: वहीं इस संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों से सुरक्षा बलों के गश्ती मार्ग पर डेटोनेटर, जिलेटिन और प्रेशर आइईडी बम बरामद किए जा रहे हैं. जिससे कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवानों को नुकसान पहुंचाया जा सके. हालांकि पुलिस के मंसूबे बुलंद है और वह लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें

गया में TPC का पूर्व नक्सली कमांडर गिरफ्तार, राइफल-कट्टा और 28 कारतूस बरामद - Manoj Yadav Arrested In Gaya

औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, दो शक्तिशाली IED प्रेशर बम बरामद - NAXAL IN AURANGABAD

ABOUT THE AUTHOR

...view details