औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कर्म में शुक्रवार को जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में बड़ी सफलता मिली है. जहां भीकम बथान के एक गुफा के पास कार्रवाई की गई, जिसमें 450 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और लगभग 300 एमटीआर कोडेक्स वायर बरामद किया गया है.
औरंगाबाद की पहाड़ियों से विस्फोटक बरामद : यहां सुरक्षाबलों ने औरंगाबाद की पहाड़ियों पर बनाए गए नक्सलियों के बंकर से भारती मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की. बरामद सामग्रियों को सुरक्षा बल के जवानों ने यथा स्थान नष्ट कर दिया है. सुरक्षाबलों के मुताबिक, बरामद सामग्री का उपयोग आइईडी विस्फोट करने में की जाती है.
भारी मात्रा में डेटोनेटर, कोडेक्स वायर बरामद : घटना की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर एवं कोडेक्स वायर बरामद किया गया है. यह विस्फोटक नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों के गश्ती मार्ग पर लगाए थे.
"कुछ दिनों से लगातार नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस बार पचरुखिया जंगल में सुरक्षा बलों ने डेटोनेटर और जिलेटिन बरामद किया है. बटालियन के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इसे बिछाया गया था."- अमित कुमार, पुलिस पदाधिकारी द्वितीय, सदर अनुमंडल