मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के घर से पुलिस ने लगभग 94 लाख रुपये जब्त किये हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल के नागा रोड में हुंडी व गुड़ कारोबारी ध्रुव साह के घर में छापेमारी कर रुपया के साथ-साथ नोट गिनने की मशीन भी बरामद की. जब्त रुपयों में नेपाली और इंडियन करेंसी हैं.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः पुलिस ने इतने बड़े पैमाने पर हुई नोट बरामदगी को लेकर आयकर विभाग को सूचना दे दी है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक घर में बड़े पैमाने पर रुपया रखे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एएसपी सदर शिखर चौधरी के नेतृत्व में रक्सौल डीएसपी और रक्सौल पुलिस की एक टीम बनायी गई. पुलिस ने नागा रोड के रहने वाले ध्रुव साह के घर में छापेमारी की तो एक झोला से 94 लाख 52 हजार रुपया नकद बरामद किया गया.
ईडी और आईटी को भी दी सूचनाः एसपी ने बताया कि बरामद नोटों के बारे में पूछताछ करने पर रुपया के बारे में कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला. आयकर विभाग और ईडी को नोट बरामदगी को लेकर सूचना दी गई. बरामद नोट में 34 लाख 34 हजार 500 रुपया नेपाली और 60 लाख 18 हजार रुपया इंडियन करेंसी है. बता दें कि पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वाल्मिकी नगर और शिवहर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. चुनाव को लेकर पुलिस चौकस है.