राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: छोटी दिवाली की रात प्लास्टिक कंपनी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बहरोड में बुधवार रात को प्लास्टिक कंपनी में भीषण आग लग गई. रात से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई हैं.

प्लास्टिक कंपनी में भीषण आग
प्लास्टिक कंपनी में भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

बहरोड : जिले के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में बनी एसडी पॉलिमर्स कंपनी में बुधवार देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही बहरोड नीमराना सोतानाला, भिवाड़ी, टपूकड़ा से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

नीमराना दमकल इंचार्ज मेघराज सिंह ने बताया कि देर रात 12 बजे कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक दाना बनाने वाली एसडी पॉलिमर्स में आग लग गई है. इस पर नीमराना के तीन दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं. मौके पर जाकर देखा तो आग ने कम्पनी को अपने आगोश में ले लिया. रात दो बजे से आठ दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. आग लगने के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया.

पढ़ें.झालावाड़ में दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार : कंपनी में प्लास्टिक दाना बनाया जाता था. जैसे ही शॉर्ट शर्किट से आग लगी वैसे ही प्लास्टिक दाना ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने कम्पनी को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी. 8 घंटे से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं, लेकिन सुबह खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. आग की सूचना लगते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग लगने के कारणों के बारे में पता लगा रहा है. आग से कितना नुकसान हुआ इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details