झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक दर्जन दुकान जलकर खाक

रांची के मेन रोड में मद्रास कैफे के पास स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई है.

huge-fire-broke-out-in-building-in-ranchi
कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 19 hours ago

रांची:राजधानी के मेन रोड स्थित लालजी हीरजी रोड में मद्रास कैफे के पास स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से एक दर्जन के करीब दुकानें जलकर खाक हो गईं. जिस जगह पर आग लगी है, वह इलाका पूरी तरह से कमर्शियल एक्टिविटी के लिए जाना जाता है. खासकर यह इलाका हार्डवेयर से जुड़े सामानों का हब है. आग लगने की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है.

कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग (ETV BHARAT)

कारोबारियों ने बताया कि आग लगने से सबसे ज्यादा बैटरी और इन्वर्टर के दुकानों को नुकसान पहुंचा है. घटना में हुए नुकसान का फिलहाल जायजा लिया जा रहा है, लेकिन 3 करोड़ से ज्यादा का नुकसान दुकानदारों को हुआ है. बता दें कि रांची का लालजी हीरजी रोड बेहद व्यस्त कमर्शियल इलाका है. हर दिन यहां करोड़ों का कारोबार होता है.

बुधवार की सुबह जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दुकानदारों में भगदड़ मच गई. लालजी हीरजी रोड में मार्केट एक दूसरे से इतने सटे हुए हैं कि अगर आग फैलती तो पूरा बाजार ही जलकर राख हो जाता. गनीमत है कि दमकल की गाड़ियां वहां संकीर्ण गली के होते हुए भी समय से पहुंच गईं और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

घटना को लेकर जांच जारी

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि मामले की जांच के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि आग कैसे लगी.

ये भी पढ़ें:प्लाईवुड-बिजली सामान के तीन गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 2 करोड़ का नुकसान

ये भी पढ़ें:रांची में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट में की आगजनी, वाहन को जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details