पानीपत:पानीपत के गांव गाड़ी सिकंदरपुर में कंबल बनाने की फैक्ट्री में देर रात भयंकर आग लग गयी. आग के विकराल रुप को देखते हुए दमकल विभाग ने रिफाइनरी,एनएफएल,थर्मल सहित करनाल जिले के घरौंडा कस्बे से भी फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़िया मंगवा ली. आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन फैक्ट्री के अंदर तैयार माल जल कर नष्ट हो गया.
कंबल फैक्ट्री में आग:जानकारी के मुताबिक पानीपत के गांव सिकंदरपुर में अनिल स्पिनिंग मिल में मिक ब्लैंकेट बनाए जाते हैं. देर रात जब फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट पर काम किया जा रहा था तभी मशीन से उठी एक चिंगारी से फैक्ट्री में पड़े वेस्ट में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग लगने से कर्मचारियों भगदड़ मच गई सभी कर्मचारी फैक्ट्री के बाहर निकले और दमकल विभाग को सूचित किया गया. आग के बढ़ते रूप को देखकर आसपास के सभी क्षेत्रों को खाली करवा दिया गया.