हिसारः जिले के उकलाना मंडी के पास एनएच के किनारे स्थित सिंगला सेल्स एजेंसी के पटाखा गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां पहुंची. आग की स्थिति भयावह होने के कारण हिसार फायर स्टेशन में फोन कर अतिरिक्त मदद की मांग की गई. इसके बाद बरवाला से फायर बिग्रेड की दो अतिरिक्त गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पटाखा गोदाम में आग किस कारण लगी, इसका कोई ठोस कारण नहीं पता चल पाया है.
हिसार में भर्ती हैं 2 घायलः वहीं आग की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची और घायलों को तत्काल उकलाना और बरवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बरवाला में इलाज करा रहे 2 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हिसार रेफर किया गया है. उकलाना पुलिस ने बताया कि हिसार में भर्ती मरीजों का बयान लेने के लिए उकलाना पुलिस टीम हिसार जायेगी.
कई कर्मियों का जारी है इलाजः जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के 12 बजकर 15 मिनट पर पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने के बाद धुंआ आसमान में फैल गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कई कर्मी आग की चपेट में आ गये. इस दौरान पटाखा गोदाम में काम कर रहे कई कर्मी घायल हो गये. इनमें से एक निखिल को उकलाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. दो अन्य कर्मी को बरवाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. वहां से उनको हिसार रेफर कर दिया गया. एक अन्य कर्मी मन्दीप का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मन्दीप के भाई राहुल ने बताया कि उसके गर्दन के नीचे में हिस्से में जख्म है. चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.