श्रीनगर: नए साल के पहले दिन चारों धामों की रक्षक देवी के नाम से विख्यात धारी देवी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा. नये साल के पहले दिन देश विदेश से श्रद्धालु धारी देवी मंदिर पहुंचे. मंदिर में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा. धारी देवी मंदिर न्यास के अनुसार नव वर्ष के पहले दिन कई हजार से अधिक श्रद्धालु धारी देवी मंदिर पहुंचे.
अमूमन साल के 12 महीनों धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, मगर साल के पहले दिन धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां धारी देवी के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं. श्रद्धालु साल के पहले दिन लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के लिये मां से आशीर्वाद मांगते हैं. धारी देवी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है उन्हें यहां आकर नई ऊर्जा मिलती है. श्रद्धालु कार्तिक बहुगुणा ने बताया सुबह लाइन में लग कर भगवती के दर्शन कर रहे हैं. भीड़ ज्यादा होने के कारण दर्शन में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं, मगर आज नये साल के दिन ये सब चलता है.