छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए बनीं नहर भ्रष्टाचार की शिकार , गुणवत्ता से हुआ समझौता,अफसर हैं मौन - Huge corruption

corruption in canal construction एमसीबी जिले के सलका ग्राम पंचायत में करोड़ों की लागत से नहर बनाई जा रही है.लेकिन इसकी हालत देखकर जरा भी नहीं लगता कि नहर निर्माण के बाद एक साल भी टिकेगी.

Huge corruption in canal construction
नहर बारिश में हो जाएगी स्वाहा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 1:18 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एमसीबी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलका में करीब एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से जल संसाधन विभाग ठेकेदारी प्रथा के आधार पर नहर का निर्माण करवा रहा है. इस नहर का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना था.लेकिन निर्माण के दौरान गुणवत्ता से समझौता किया गया.जिसका असर ये हुआ कि मौजूदा समय में नहर की दीवारों में दरार आ गई है.

एक बारिश भी नहीं झेल पाएगी नहर (ETV Bharat Chhattisgarh)
नहर की दीवारों में पड़ी दरार (ETV Bharat Chhattisgarh)

मामला सामने आने के बाद निर्माण सुधरवाने की बात :वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जल संसाधन विभाग के जिला मुख्य कार्यपालन अभियंता को दी गई.जिसके बाद उन्होने कहा कि ठेकेदार को नहर निर्माण में जो भी कमी है उसे सुधारने के लिए निर्देशित किया गया है. लेकिन अब सवाल ये है कि यदि निर्माण के समय ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी एसी कमरों से बाहर निकलते तो नहर की ये दुर्दशा नहीं होती.वहीं इस बारे में जब निर्माण कार्य के दौरान मौजूद मुंशी से निरीक्षण पंजी और इस्टिमेट मांगा गया तो उनके पास नहीं मिला

ठेकेदार कर रहा गुणवत्ताहीन कार्य :आपको बता दें कि एमसीबी जिले में जल संसाधन विभाग 1 करोड़ 80 लाख की लागत से नहर बनवा रहा है.जिसके लिए ग्राम पंचायत सलका में काम हो रहा है.लेकिन इस निर्माण कार्य में ठेकेदार की ओर से कई तरह की अनियमितताएं देखी गई. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार आनन-फानन में नगर का काम करवाकर सिर्फ बिल निकलवाना चाहता है.ना तो उसे किसानों से कुछ लेना है और ना ही शासन की योजना से.उसे सिर्फ अपना फायदा निकालकर जैसे तैसे नहर का निर्माण कार्य कर देना है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ लेपर्ड गेको छिपकली, ईरान, अफगानिस्तान की गुफाओं में रहना है पसंद - LEOPARD GECKO Lizard
छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखी नॉर्थ पोल की प्रवासी पक्षी 'व्हिंब्रेल', गिधवा परसदा वेटलैंड में फोटो कैप्चर, पैरों में दिखा GPS टैग - MIGRATORY BIRD WHIMBREL
छत्तीसगढ़ कैसे बनेगा प्रवासी पक्षियों का गढ़, क्या करने होंगे उपाय ? - Migratory birds protecting


ABOUT THE AUTHOR

...view details