उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालसी-चकराता मार्ग पर बड़ी मुसीबत खड़ी! जजरेड़ की पहाड़ी पर अपनी जगह से खिसका भारी भरकम पत्थर - Kalsi Chakrata Road

Stone Slip in Jajred Hills जौनसार बावर की लाइफलाइन कही जाने वाली कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ पहाड़ी का भूस्खलन सिरदर्द बना हुआ है. इसके साथ ही अब यहां पर एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. जिससे लोग दहशत में है तो लोनिवि सहिया भी चिंतित है. इसकी वजह है एक भारी भरकम पत्थर. जो अपनी जगह से करीब 4 मीटर खिसक गया है. जो कभी भी नीचे गिर सकता है.

Jajred Stone Slip
खिसकने की कगार पर भारी भरकम पत्थर (फोटो सोर्स- PWD Sahiya)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 28, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 5:37 PM IST

जजरेड़ की पहाड़ी पर अपनी जगह से खिसका भारी भरकम पत्थर (VIDEO-ETV Bharat)

विकासनगर: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ पहाड़ी के दायीं ओर ऊंचे टीले से एक भारी भरकर पत्थर अपने स्थान से करीब चार मीटर खिसक गया है. यह पत्थर कालसी चकराता मोटर मार्ग से करीब तीन से चार सौ मीटर ऊंचे टीले पर है. जो अपनी जगह छोड़ चुका है. जिससे नीचे खतरा बढ़ गया है. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लोनिवि सहिया जांच में जुट गई है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर कालसी चकराता मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन शनिवार की रात से रविवार सुबह तक बंद रखा गया.

जजरेड़ की पहाड़ी पर पत्थर (फोटो सोर्स- PWD Sahiya)

अपनी जगह से 4 मीटर नीचे खिसका भारी भरकम पत्थर:लोक निर्माण विभाग भी इस मुसीबत को हल करने के लिए चिंता में है. रविवार को लोनिवि की अधिशासी अभियंता के निर्देश पर विभागीय कर्मचारी पत्थर का मौका मुआयना करने पहुंचे. जहां पत्थर 4 मीटर अपनी जगह छोड़कर आगे की ओर खिसका पाया.

अगर यह भारी भरकम पत्थर ऊपर से लुढ़कता है तो मोटर मार्ग की पुलिया को क्षतिग्रस्त कर सकता है. जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो सकता है. साथ ही किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, इस मोटर मार्ग पर रोजाना छोटे-बड़े लोडर और यात्री वाहनों का आवागमन होता रहता है.

पत्थर का नाप लेते लोनिवि के कर्मचारी (फोटो सोर्स- PWD Sahiya)

क्या बोले लोनिवि के अधिकारी?लोक निर्माण विभाग सहिया की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया कि कर्मचारियों को पत्थर की स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर भेजा गया है. पत्थर की ऊंचाई और लंबाई करीब 4 मीटर है. जबकि, चौड़ाई डेढ़ मीटर है. इस स्थान पर पत्थर को ब्लास्ट भी नहीं किया जा सकता है. जजरेड़ पहले से ही सेंसिटिव है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर समाधान का प्रयास किया जा रहा है.

कभी भी खिसक सकता है पत्थर (फोटो सोर्स- PWD Sahiya)

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट से भी संपर्क किया जाएगा. ताकि, कोई अप्रिय घटना ना हो. उन्होंने बताया कि जब तक समाधान नहीं होता, तब तक सुरक्षा की दृष्टि से रात के समय कालसी चकराता मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रखा जाएगा. जिसे लेकर रिपोर्ट जिलाधिकारी सोनिका सिंह को भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 28, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details