हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलला के दर्शन के लिए हो जाइए तैयार, हिमाचल से अयोध्या ले जाएगी HRTC की बसें - Himachal HRTC Bus Service

HRTC buses Will Start From Himachal to Ayodhya: राज्य सरकार ने मंदिरों और तीर्थ स्थलों के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए दर्शन योजना शुरू की है. इसी योजना के तहत शिमला, हमीरपुर और ऊना से अयोध्या के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू की जा रही है.

हिमाचल से अयोध्या ले जाएगी HRTC की बसें
हिमाचल से अयोध्या ले जाएगी HRTC की बसें

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 7:20 PM IST

शिमला:हिमाचल सरकार ने सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी, जो अब धीरे-धीरे पूरी होने लगी है. जल्द ही एचआरटीसी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है. एचआरटीसी ने उत्तर प्रदेश सरकार से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने की अनुमति मांगी थी, जिसे यूपी सरकार ने अनुमति दे दी है.

बता दें कि पहले प्रदेश के 6 रूटों से अयोध्या के लिए बसें चलाने का प्रस्ताव था, लेकिन अभी फिलहाल 3 रूटों से अयोध्या के लिए बस चलाई जाएगी. शुरूआती चरण में शिमला, हमीरपुर और ऊना से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. एचआरटीसी प्रबंधन इन रूटों पर बस सेवा शुरू करने के लिए बाकी औपचारिकताएं पूरी कर ली है. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आदेशों के बाद निगम प्रबंधन ने इसके लिए अधिकारियों की एक टीम अयोध्या भेजी थी. इस टीम ने बीते रोज अपनी रिपोर्ट निगम प्रबंधन को सौंप दी है. शिमला से कुल 1124 किलोमीटर का सफर अयोध्या तक का है. शिमला से दिल्ली की दूरी 392 किलोमीटर है. दिल्ली से अयोध्या तक का सफर 732 किलोमीटर का है.

निगम प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भी लिखा था. इसके अलावा परमिट के लिए अधिकारिक रूप से आवेदन भी कर दिया था. कुल छह रूटों पर बस चलाने की योजना थी, लेकिन अभी फिलहाल 3 रूटों से ही अयोध्या के लिए बस चलाई जाएगी. हिमाचल के 3 अलग-अलग रूटों से अयोध्या जाने के लिए बसों का किराया निर्धारित किया जाएगा. एचआरटीसी ने अभी आधिकारिक तौर पर किराया निर्धारित नहीं किया हैं, लेकिन एचआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल के अलग-अलग रूटों से अयोध्या के लिए 1800 से 2000 रुपए का किराया जाएगा.

एचआरटीसी ने प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लिए बसें चलाने को लेकर दर्शन योजना शुरू की है. इसी योजना के तहत यह बसें चलाई जाएगी. एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि अयोध्या के लिए बस चलाने की अनुमति उत्तर प्रदेश सरकार से मिल गई है. शिमला, ऊना और हमीरपुर से अयोध्या के लिए बसें चलाई जाएगी. सरकार ने दो महीने पहले खाटू श्याम के लिए एचआरटीसी की बस सेवा शुरू की थी और अब अयोध्या के लिए बस भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें:सैकड़ों देवलूओं संग देव मगरू महादेव और देव नाग चपलादूं महाशिवरात्रि के लिए रवाना, 150 Km पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे मंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details