धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित टेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें 4882 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 32944 अभ्यर्थी फेल घोषित किए गए हैं. जून 2024 जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, पंजाबी, उर्दू, टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षा के लिए 41675 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 37826 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3849 परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
जून 2024 टेट का परीक्षा परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मंगलवार को जून 2024 टेट का परीक्षा परिणाम घोषित किया. बोर्ड सचिव ने बताया कि टेट परीक्षाओं का परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी आंसर की में दर्ज उत्तरों के संबंध में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों के विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम आंसर की के अनुसार तैयार किया गया है.
18 अभ्यर्थियों का रिजल्ट पेंडिंग
बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि न्यायालय में विचराधीन मामलों के दृष्टिगत 18 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम लंबित रखा गया है. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट (hpbose.org) पर उपलब्ध है. टेट पास अभ्यर्थियों की सुविधा हेतू प्रमाण पत्र डिजिलॉकर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
JBT टेट में 1125 पास, 6108 फेल
जेबीटी टेट के लिए 7787 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 7233 परीक्षा में बैठे. इनमें से 1125 पास हुए, जबकि 6108 फेल हो गए हैं. इस परीक्षा में 554 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 15.55 फीसदी रही.
59 ही पास कर पाए शास्त्री टेट
शास्त्री टेट के लिए 1539 ने आवेदन किया. जिनमें से 1411 परीक्षा में बैठे थे. वहीं, सिर्फ 59 अभ्यर्थी ही परीक्षा में पास हुए, जबकि 1352 फेल हो गए. इस परीक्षा में 128 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 4.18 फीसदी रही.
TGT नॉन मेडिकल में 6431 फेल