मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: महापौर पद की चुनावी लड़ाई में उतरे बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा पब्लिक डोमेन में रख दिया है. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल करोड़पति हैं. आंकड़ों के मुताबिक डॉ विनय जायसवाल और उनके परिवार के पास कुल 8 करोड़ की संपत्ति है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले छह सालों में विनय जायसवाल की संपत्ति दोगुनी बढ़ी है. नगर पालिका निगम चिरमिरी के महापौर पद के बीजेपी प्रत्याशी रामनरेश राय की कुल संपत्ति 32 लाख है.
कितने अमीर हैं आपके महापौर प्रत्याशी, एक करोड़पति तो दूसरा है लखपति - HOW RICH ARE MAYOR CANDIDATES
कांग्रेस प्रत्याशी जहां करोड़पति हैं तो बीजेपी प्रत्याशी लखपति.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 1, 2025, 5:54 PM IST
कितने अमीर हैं आपके महापौर प्रत्याशी: डॉ विनय जायसवाल जहां पेशे से डॉक्टर हैं वहीं रामनरेश राय पेशे से अधिवक्ता हैं. नामांकन के दिन दोनों प्रत्याशियों ने गाजे बाजे के साथ अपना पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के दौरान दोनों ने अपना अपना सियासी दम भी कार्यकर्ताओं के जरिए दिखाया. बीजेपी प्रत्याशी रामनरेश राय ने अपनी 32 लाख की संपत्ति घोषित की है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल ने कुल 8 करोड़ की संपत्ति बताई है.
कौन हैं रामनरेश राय:बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी रामनरेश राय अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के जिला महामंत्री हैं. रामनरेश राय कुल 4 बार अधिवक्ता संघ चिरमिरी के सचिव रह चुके हैं. चिरमिरी में रामनरेश राय एक जाना पहचाना नाम हैं.
कौन हैं डॉ विनय जायसवाल: डॉ विनय जायसवाल लंबे वक्त से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. पार्टी ने उनको 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिया. पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए डॉ विनय जायसवाल विधायक चुने गए. साल 2023 में पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया. डॉ जायसवाल पेशे से डॉक्टर हैं और इलाके में उनकी अच्छी खासी पैठ है.