छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कब से होगी धान खरीदी, किस तरह मनेगा धान तिहार, इस दिन होगा फैसला ! - Dhan Tihar 2024

HOW PADDY PURCHASE IN DHAN TIHAR छत्तीसगढ़ में धान किसानों और धान खरीदी का खास महत्व है. राज्य में धान खरीदी को तिहार के रूप में मनाया जाता है. इस साल प्रदेश में कब से धान खरीदी होगी. इसको लेकर क्या रुप रेखा होगी. इस बारे में 30 सितंबर को मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में धान किसानों के लिए ऐलान होगा और प्रदेश में धान खरीदी की तारीख पर मुहर लग सकती है.

DHAN TIHAR 2024
धान खरीदी की डेट पर मंथन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 8:29 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 5:45 PM IST

रायपुर: धान खरीदी का दौर छत्तीसगढ़ में शुरू होने वाला है. हर साल नवंबर महीने से धान खरीदी की शुरुआत प्रदेश में होती है. इस बार धान तिहार की शुरुआत कब से होगी इसको लेकर मंत्रि मंडलीय उप समिति की बैठक 30 सितंबर को बुलाई गई है. इस मीटिंग में धान खरीदी की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा होगी. प्रदेश में कितने धान खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे और धान के तौल से लेकर उठाव तक के फैसलों पर मुहर लगेगी. प्रदेश के किसानों को धान खरीदी की तारीख का अरसे से इंतजार रहता है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के सभी किसानों की नजरें इस मीटिंग पर टिकी है.

धान खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति की होगी समीक्षा: धान खरीदी औक कस्टम मिलिंग के लिए मंत्रि मंडलीय उप समिति की बैठक 30 सितंबर को मंत्रालय के महानदी भवन में होगी. दोपहर 12 बजे से यह मीटिंग शुरू होगी. इसमें आगामी खरीफ विपणन वर्ष की धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की नीति पर चर्चा होगी. इस मीटिंग की अध्यक्षता खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल करेंगे.

धान खरीदी केंद्र में कैसे किसान बेचते हैं धान (ETV BHARAT)

धान खरीदी से जुड़ी बैठक में कौन होगा शामिल ?: धान खरीदी से जुड़ी मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मंत्री टंक राम वर्मा शामिल होंगे. मंत्रियों से चर्चा के बाद सरकार धान खरीदी की तिथि का एलान करेगी.

2023-24 में कब शुरू हुई थी धान खरीदी ? : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत एक नवंबर 2023 से हुई थी. इस वर्ष धान खरीदी का लक्ष्य 130 लाख मीट्रिक टन रखा गया था. कुल 26.86 लाख किसानों ने धान तिहार को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें कुल पंजीकृत रकबा 33.22 लाख हेक्टेयर था. कुल 2.59 लाख नए किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें टोकन तुंहर हाथ एप के जरिए भी टोकन जारी किए गए थे.

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए धान खरीदी होता है तिहार (ETV BHARAT)

2023-24 में कितनी धान खरीदी हुई ?: साल 2023-24 को लेकर जारी खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 144.92 लाख मीट्रिक धान की खरीदी हुई. जो खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 की तुलना में 37.39 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है. साल 2024 में साय सरकार ने 31 जनवरी 2024 की धान खरीदी डेट को बढ़ाकर 4 फरवरी 2024 तय कर दिया था. जिससे कई किसानों को फायदा हुआ. कुल 24 लाख 72 हजार 310 किसानों ने चार फरवरी 2024 तक समर्थन मूल्य पर धान बेचा. किसानों को धान खरीदी का 30 हजार 68 करोड़ 81 लाख रूपए का पेमेंट किया गया.

धान खरीदी के लिए विभागों ने शुरू की तैयारी, 90 लाख बारदानों की पड़ेगी जरूरत

छत्तीसगढ़ का सहकारिता मॉडल: खाद बीज वितरण से लेकर धान खरीदी तक सहकारी समितियों की अहम भूमिका

रामानुजगंज में 1 करोड़ 14 लाख के धान का गबन, 12 पर FIR, 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 27, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details